पुणे की धर्मसभा से प्रेरणा लेकर शिरवळ (ता.खंडाळा) के धर्मप्रेमी सक्रिय !
शिरवळ (जिला सातारा) : हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगा कर बिक्रेताओं को भी ऐसे पटाखों का विक्रय करने पर मना करने की मांग को लेकर शिरवळ के धर्माभिमानियों ने पुलिस उपनिरीक्षक श्री. सुनील पवार को ज्ञापन दिया तथा पटाखे बिक्रेताओं का प्रबोधन किया।
हाल-ही में पुणे में हिन्दू धर्मजागृति सभा संपन्न हुई। इस सभा के पश्चात राष्ट्र एवं धर्म रक्षा हेतू सक्रिय होने की इच्छा रखनेवाले धर्माभिमानियों के लिए आढावा बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में दीपावली की पार्श्वभूमि पर देवी-देवताओं के पटाखों के विक्रय के विरोध में प्रशासन एवं पुलिस को ज्ञापन प्रस्तुत करने का निश्चय किया गया। तत्पश्चात शिरवळ के धर्माभिमानियों ने संघाटित हो कर ज्ञापन प्रस्तुत किया। धर्मजागृति सभा से प्रेरित इन धर्माभिमानियोंद्वारा धर्मरक्षाहेतू सक्रिय रहने का निश्चय व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री सूरज राऊत, चिराल चौहान, रोहित राऊत, सागर जरांडे, आदेश खुटवड, अक्षय राऊत, विशाल राऊत, संग्राम राऊत, अक्षय असलेकर, केदार हाडके, अक्षय दळवी, अक्षय सणस के साथ हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। (धर्मरक्षा हेतू सक्रिय हुए शिरवळ के धर्माभिमानियों का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
शिरवळ पुलिसद्वारा पटाखे बिक्रेताओं को नोटिस !
देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले पटाखे विक्रय हेतू न रखने के संदर्भ में इससे पूर्व ही शिरवळ पुलिसद्वारा २१ पटाखे बिक्रेताओं को नोटिस दी गई है। इस संदर्भ में पुलिसद्वारा समिति के कार्यकर्ताओं को प्रति भी दर्शाई गई। (अन्यत्र की पुलिस ने भी शिरवळ पुलिस का आदर्श लेकर ज्ञापन के माध्यम से मिली हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को ध्यान में लेकर देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले पटाखों का विक्रय न हो, इसलिए प्रयास करना अपेक्षित है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात