तमिलनाडू के हिन्दू संगठनों का निर्धार !
चेन्नई : ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना के लक्ष्य को सामने रख कर उसके लिए संगठित रूप से प्रयास करने के उद्देश्य से तमिलनाडू के २७ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा हाल ही में चेन्नई में एक बैठक ली गई।
इस बैठक में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतू संघटित रूप से प्रयास करने का निश्चय किया गया।
प्रारंभ में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती उमा रवीचंद्रन ने दीपप्रज्वलन किया। तत्पश्चात जिहादियोंद्वारा हत्या किए गए हिन्दू नेताओं को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस समय श्रीमती उमा रवीचंद्रन ने ‘सनातन धर्मराज्य’ अर्थात ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना की आवश्यकता विशद की। उन्होंने कहा कि, यह ईश्वरीय कार्य है तथा हमें उसके लिए पात्र होना आवश्यक है। उसके लिए हममें विद्यमान क्रोध, मत्सर जैसे दोष एवं अहं को नष्ट करना आवश्यक है !
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के श्री. बालसुब्रह्मण्यम ने कहा कि, ईसाईयोंद्वारा किए जानेवाली धर्मपरिवर्तन की घटनाएं, हिन्दुओं पर किया जानेवाला विषप्रयोग (स्लो पॉइजॉनिंग) ही है, साथ ही इस्लाम में किया जानेवाले धर्मपरिवर्तन के संकट को पहचान कर हमें उस संदर्भ में सतर्क रहना आवश्यक है।
हिन्दू मक्कल कच्छी के श्री. अर्जुन संपथ ने आरोप लगाया कि, तमिलनाडू का इस्लामीकरण तीव्र गति से हो रहा है ! कोईम्बतूर में मुख्य इस्लामी संगठन का उदय हुआ तथा उसको द्रविडी राजनीतिक दलों ने उसे सदैव समर्थन दिया।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के श्री. श्रीधरन ने जिहादी शिकार हुए हिन्दू परिवारों की सहायता करने का आवाहन किया।
दोपहर के सत्र में सनातन संस्था की श्रीमती सुगंधी जयकुमार ने धर्मसेवा करते समय साधना का महत्त्व विशद किया। इस समय गोरक्षा दल, अखिल भारत सत्य सेना, शिवसेना, हिन्दू एलयंगार एळूची पेरवई, हिन्दू द्रविड कळघम, हिन्दू एळूची मुन्नानी, तमिलनाडू नवनिर्माण सेना, भारत सेना, हिन्दू साहित्य सेना आदि संगठनों के नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक के समापनसत्र में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना की दृष्टि से इस सामूहिक उद्द्येश्य को आगे ले जाने हेतू सभी हिन्दू संगठनों ने ‘तमिल हिन्दू परिवार’ नामक संघ की स्थापना करने का निर्णय लिया गया।
क्षणचित्र
१. इस बैठक को सफल बनाने हेतू भारत हिन्दू मुन्नानी के श्री. प्रभु, अखिल भारत सत्य सेना के श्री. वसंत कुमार एवं अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के श्री. डनलप कुमार ने प्रधानता ली।
२. गोवा में संपन्न पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में उपस्थित रहे श्री. आर.डी. प्रभु ने उसी प्रकार से इस कार्यक्रम का आयोजन करने का प्रयास किया।
३. बैठक के आरंभ से लेकर समापनतक पुलिस एवं गुप्तचर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे ! (पुलिस ने, हिन्दुत्वनिष्ठों के कार्यक्रमों पर ध्यान देने की अपेक्षा तमिलनाडू में बैठे जिहादियों पर ध्यान दिया, तो हिन्दुत्वनिष्ठों की हो रही हत्याओं को रोकना संभव हो सकेगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात