आश्विन शुद्ध ५, कलियुग वर्ष ५११४
मुंबई, १८ अक्तूबर – ‘कलर्स प्रणाल प्रदर्शित की जानेवाली एक अत्यंत अश्लील मालिका ‘बिग बॉस’में राष्ट्रगीत उल्लेखित एक विज्ञापन आजकल चलचित्रगृहोंमें चलचित्र आरंभ होनेसे पूर्व दिखाया जाता है । इस विज्ञापनमें ‘बिग बॉस चाहते है की आप राष्ट्रीय गान के लिए खडे हो’ इस आदेशकी ध्वनि आनेके पश्चात् ‘बिग बॉस – ६’के चिन्ह पटलपर झलकता है । इस प्रकारसे राष्ट्रध्वजका उपयोग विज्ञापन हेतु किया गया है, अतः जितेंद्र गुप्ता नामक अधिवक्ताने ‘कलर्स’ इस प्रणालको न्यायालयमें खींचा है । कार्यक्रममें विज्ञापनके लिए राष्ट्रगीतका उपयोग करना, यह राष्ट्रगीतका अनादर ही है, इस विषयकी याचिका उन्होने दिल्ली उच्च न्यायालयमें प्रविष्ट की है । राजमुद्रा अथवा राष्ट्रीय प्रतीकोंका अनादर कानूनन अपराध है, यह बात उन्होंने न्यायालयके सामने रखी है । यह जनहित याचिका प्रातिनिधिक मानकर सप्ताहमें इस विज्ञापनपर उचित कार्यवाही करनेके आदेश डी. मुरुगेसनके नेतृत्वमें कार्यरत खंडपीठद्वारा केंद्रशासनको दिए गए हैं । आवश्यकता होनेपर विज्ञापनकर्ताओंपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात