Menu Close

बांग्लादेश में दिवाली के दिन १५ मंदिरों और २०० हिंदुओं पर हमला

ढाका : बांग्लादेश के चटगांव में एक फेसबुक पोस्ट में इस्लाम पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान भीड ने करीब १५ मंदिरों और २०० घरों में तोडफोड कर दी। कई लोगों ने लूट की भी शिकायत की है जबकि कई मूर्तियां तोड दी गईं हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने २०० लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, रविवार को ब्राह्मनबाडी जिले में कुछ लोग मक्का स्थित मस्जिद अल-हरम के ऊपर की गई एक फेसबुक पोस्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी फेसबुक पोस्ट लिखने वाले रसराज दास को मौत की सजा देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान भीड ने करीब १५ मंदिरों पर हमला बोलकर तोडफोड कर दी। इसके अलावा कम से कम २०० लोगों पर भी हमला बोला। इस घटना में स्थानीय मीडिया के अनुसार करीब १०० लोग घायल हो गए जबकि कई के साथ लूटपाट की भी घटना हुई।

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि हमले में करीब ६-७ मूर्तियों को भी भीड ने तोड दिया। बांग्लादेश में दत्तोबाडी मंदिर, नोमोसोमुद्रोपारा मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, घोषपुरा मंदिर और गौरो मंदिर पर हमला किया गया।

स्थानीय पुलिस अधिक्षक के अनुसार पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल हो चुकी है। पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए छापे भी मार रही है। बहरहाल अभी तक बताया जा रहा है कि पुलिस ने २०० लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। इलाके में बडी संख्या में पुलिस बल, रैपिड एक्शन बटालियन और पैरामिलिट्री बॉर्डर गॉर्ड, बांग्लादेश के जवानों को तैनात किया गया है।

संदर्भ : लाइव हिन्दूस्तान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *