केरल : भाजपा के वरिष्ठ नेता वी मुरलीधरन ने मुस्लिम मंत्री के.टी. जलील का सबरीमाला मंदिर जाने पर विरोध किया। जलील रविवार को सबरीमाला मंदिर पहुंचे थे। इसपर मुरलीधरन ने कहा कि, हिंदू धार्मिक स्थल को मतलब की राजनीति का
भाग नहीं बनाया जाना चाहिए।
सोमवार को वी मुरलीधरन ने कहा, ‘जलील पूर्व सिमी नेता हैं। इस बात पर भरोसा करना कठिण है कि, वह धर्म निरपेक्ष नेता बन गए होंगे। जलील का सबरीमाला मंदिर में कोई काम नहीं है।’ उन्होने आगे कहा कि, फोटो खिंचवाने के लिए मंदिर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनाया जाना चाहिए। जलील धार्मिक दर्शन के लिए भगवान अयप्पा के भक्त की तरह अगर जाना चाहते हैं तो जाएं परंतु मतलब की राजनीति के लिए वहां नहीं जाना चाहिए।’
जलील राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण और हज यात्रा के मंत्री हैं। वह रविवार को मंदिर संबंधी मामलों के मंत्री कडकांपल्ली सुरंद्रन के साथ मंदिर पहुंचे थे।
स्रोत : जनसत्ता