बेंगलुरु : आयटी दिग्गज और पद्मश्री से सम्मानित टी.वी. मोहनदास पई ने कहा है कि, टीपू जयंती मनाने का कर्नाटक सरकार का निर्णय औरंगजेब जयंती मनाने जैसा ही है, जो कि क्रूर और कट्टर धार्मिक मान्यताओंवाला मुगल शासक था !
आरएसएस के एक कार्यक्रम के बाद मोहनदास पई ने कहा, ‘टीपू जयंती मनाने का प्लान वैसा ही है जैसे केंद्र सरकार औरंगजेब की वर्षगांठ मना रही हो, जोकि अत्याचारी शासक था और धर्म के मामले में कट्टर था।’
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में १० नवंबर को टीपू जयंती मनाने की तैयारी है। इसकी शुरुआत पिछले साल कांग्रेस सरकार ने की थी। इस फैसले के बाद काफी विवाद हुआ और कुछ जगहों पर हिंसा हुई थी। टीपू सुल्तान १८वीं शताब्दी में पुराने मैसूर साम्राज्य का क्रूर शासक था।
पै ने कहा कि टीपू एक कट्टर शासक था और जिसने हिन्दुअोंपर अत्याचार कर उनकी हत्या की आैर उनका जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराया। पै ने आरोप लगाया कि टीपू सुल्तान ने कोडागु और केरल में रहनेवाले कुर्गी और ईसाइयों की भी हत्या कराई। साथ ही, केरल में कोंकणी मंदिरों को नष्ट कर दिया।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स