ढाका : बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया जिले में रविवार को हुए सांप्रदायिक आक्रमण के बाद कम से कम छह हिंदू परिवारों को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पडा है । आक्रमण के दौरान कई मंदिरों को तोड़ दिया गया और १०० से अधिक हिंदुओं के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।
रिपोर्ट के अनुसार, सन १९७१ के मुक्ति संग्राम के समय सामूहिक जनसंहार के बाद देश छोडने को तैयार न हुए लोग रविवार को हुए आक्रमण के बाद सोच रहे हैं कि, अगर जान बचानी है, तो उन्हें देश छोडना ही होगा । आक्रमण में महिलाओं सहित लगभग १०० लोग घायल हुए हैं । ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक हिंदू युवक रासराज दास द्वारा फेसबुक पर कथित तौर पर मानहानि की एक पोस्ट पर एक रैली के बाद लगभग ३,००० मुसलमानों ने नासिरनगर के हिंदू क्षेत्रों में श्रृंखलागत आक्रमण कीया ।
आक्रमण से एक दिन पहले रासराज ने मुसलमानों से माफी मांगते हुए कहा था कि, उसका अकाउंट हैक कर लिया गया था । नासिरनगर के लगभग ३३ प्रतिशत मतदाता हिंदू हैं और उन्होंने सदैव सत्तारूढ अवामी लीग का साथ दिया है । रासराज के क्षतिग्रस्त घर में कोई नहीं मिला, क्योंकि उसके माता-पिता और भाई-बहन कहीं जाकर छिप गए हैं । रासराज के स्थानीय मित्र डर के कारण से लोगों के सामने यह स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि वह उनका मित्र है । कुछ परिवार पहले ही गांव छोडकर जा चुके हैं ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स