इराक में अमेरिका नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ मोसुल पर किए जा रहे आक्रमणों के बाद पहली संगठन के प्रमुख अबु बक्र अल-बगदादी ने गुरुवार (३ नवंबर) को एक ऑडियो संदेश जारी करके दावा किया है कि, अंतिम जीत आईएस की ही होगी। बगदादी ने अपने संदेश में कहा है कि, “इस्लामिक स्टटे जो जंग और अजीम जिहाद लड रहे है उससे हमारा विश्वास बढा है। अल्लाह की मर्जी से ये जीत की शुरुआत है।”
मोसुल आखिरी बडा इराकी शहर है जहां आईएस का नियंत्रण है। बगदादी ने अपने संदेश में मोसुल के निनेवेह प्रांत के आम लोग से भी “अल्लाह के दुश्मनों” के विरुध्द लडने की अपील की है। बगदादी ने आईएस के फियादीन आक्रमणवरों से कहा है कि, काफिरों के लिए “रात को दिन में बदल दो, उन पर ऐसा कहर बरपाओ कि, उनके खून की नदियां बहने लगें।”
पिछले दो सप्ताह से अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन में पचास हजार इराकी सैनिक, कुर्द लडाके, सुन्नी अरब कबीले के लडाके और शिया हथियारबंद लडाके मोसूल को आईएस के नियंत्रण से छुडाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।
मोसुल पर दो साल पर आईएस ने नियंत्रण जमा लिया था। तभी से ये शहर सीरिया और इराक के बड़े भूभाग पर नियंत्रण जमा लेने इस आतंकवादी संगठन के नियंत्रण में था। इराकी सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि, इराकी सेनाएं मोसुल में अब घर-घर जाकर लडाई की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईएस मोसुल में आम नागरिकों को ढाल बना रहा है। और उसे कदम दर कदम हार का सामना कर पड रहा है।
स्त्रोत : जनसत्ता