Menu Close

अलीगढ में बढता तनाव : स्वरक्षा हेतू हिंदू संगठन ने की हथियार उठाने की घोषणा

dharmandh1

अलीगढ़ : पिछले दिनों बाबरी मंडी क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक मुठभेड से फैले तनाव के बीच, हिंदू महासभा ने समुदाय के लोगों से हथियारों से लैस होने की घोषणा की है। महासभा ने कहा है कि, स्वरक्षा हेतू लोगों को अपने पास तलवार और त्रिशूल जैसे हथियार रखने चाहिए। हिंदू संगठन ने लोगों को हथियार के अनुज्ञाप‍त्र भी उपलब्ध कराने की पेशकश की है।

बता दें कि, सोमवार को हुई सांप्रदायिक मुठभेड में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ था।

हिंदू महासभा की इस घोषणा से क्षेत्र के मुसलमान नाराज हैं और आरोप लगा रहे हैं कि, भाजपा और आरएसएस मिलकर, आने वाले विधानसभा चुनाव के कारण से ऐसे हालात उत्पन्न कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस आरोप को यह कहते हुए खारिज किया है कि, क्षेत्र में हिंदुओं को डराया जा रहा है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *