Menu Close

असंवेदनशील केरल पुलिस ने बलात्कार पीडिता से पूछे घिनौने प्रश्न

rape
नई देहली :
 केरल में एक सामूहिक बलात्कार पीडिता से पुलिस ने आपत्तिजनक प्रश्न पूछे हैं। पीडिता ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, उसके पति के दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था। सामूहिक बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची पीडिता को पुलिस के बेहूदा और शर्मनाक प्रश्नों के कारण से अपनी शिकायत वापस लेनी पडी।

गौरतलब है कि, महिला ने पहले साउथ की एक डबिंग कलाकार भाग्यलक्ष्मी को इस विषय में बताया था। भाग्यलक्ष्मी ने एक फेसबुक पोस्ट से यह खुलासा किया। फेसबुक पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद सीएमओ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

भाग्यलक्ष्मी ने बताया कि एक महिला अपने पति के साथ उसके घर पर तीन सप्ताह पहले आई थी। कथित बलात्कार की यह घटना लगभग दो वर्ष पहले हुई थी, जिसमे एक स्थानीय नेता समेत चार लोग सम्मिलित थे। भाग्यलक्ष्मी ने फेसबुक पोस्ट पर पीडित के हवाले से लिखा कि, पीडिता इस विषय में कोई शिकायत दर्ज नहीं करना चाहती थी परंतु जब उसने शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस उसे प्रताडित करने लगी।

पीडिता के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने उससे पूछा कि, आरोपियों में से सबसे ज्यादा मजा किसके साथ आया। पीडित ने कहा कि, पुलिस उसे सुबह से शाम तक पुलिस स्टेशन में बिठाकर रखती थी और शर्मसार करने वाले प्रश्न पूछती थी। पीडिता ने कहा, पुलिस अधिकारियों के यह बेहूदा प्रश्न बलात्कार से कहीं ज्यादा जख्म देने जैसे थे।

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी लोकनाथ लोकनाथ बेहरा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पीडिता की माने तो पुलिस उसके परिवार को धमकी देने के साथ-साथ अपमानित कर रही है।

स्तोत्र : झी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *