पैरिस : फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने ४ मस्जिदों को बंद करने का आदेश दिया है। इन मस्जिदों पर ‘कट्टरपंथी विचारधारा’ का समर्थन करने का आरोप है। पिछले वर्ष पैरिस में हुए आतंकी आक्रमण के बाद फ्रांस धार्मिक कट्टरपंथ के विरुध्द काफी कठोरता बरत रहा है।
जिन चार मस्जिदों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, वे सभी राजधानी पैरिस में ही हैं। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘धर्म की आड लेकर ये सभी जगहें कट्टरपंथी विचारधारा को बढावा देने के मकसद से बैठकें आयोजित करते थे।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स