Menu Close

न्यूयार्क में अमेरिकी चुनाव से पहले अलकायदा आतंकवादी आक्रमण की चेतावनी

us_election_alert

न्यूयार्क : न्यूयार्क में अधिकारियों को अगले सप्ताह होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अलकायदा आतंकवादियों द्वारा एक संभावित आतंकवादी आक्रमण की गुप्तचर सूचना के बाद हाई अलर्टपर रखा गया है। ‘द न्यूयार्क पोस्ट’ ने एक संघीय सूत्र के हवाले से कहा कि, अमेरिकी गुप्तचर अधिकारियों ने संयुक्त कार्य बल को खतरे के बारे में चेतावनी दी है जिसमें टेक्सास और वर्जीनिया शामिल हैं।

हम निश्चित तौर पर सतर्क हैं।’ हिजोनर ने कहा कि एनवाईपीडी मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये मतदान के दौरान पुलिस बल की भारी संख्या में उपस्थिति की योजना बना रहा है।

खबर में कहा गया है कि, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप न्यूयार्क हिल्टन मिडटाउन में सिक्स्थ एवेन्यू में होंगे जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन जाविट्स कन्वेंशन सेंटर में ११ एवेंन्यू में होंगी। डी ब्लासियो ने कहा कि, आज न्यूयार्क सिटी मैराथन के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। इस बीच गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने खतरे की पुष्टि करने से इनकार कर दिया लेकिन चुनाव वाले दिन उच्च स्तर के अलर्ट की बात कही।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *