ढाका : बांग्लादेश के शीर्ष मानवाधिकार संगठन ने बुधवार को कहा कि, देश में कुछ हिंदू मंदिरों पर आक्रमण एक सुनियोजित रुप से किया गया, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की जमीन पर कब्जा करना था ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बताया कि, मध्य ब्राह्मणबरीहा जिले के नसीरनगर में कई हिंदू मंदिरों पर आक्रमण की उनकी शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि, ये सुनियोजित थे ।
एनएचआरसी सदस्य और तथ्य का पता लगाने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति के प्रमुख एनामुल हक चौधरी ने बताया, ”हम अगले दो दिन में अपनी जांच पूरी करने की आशा कर रहे हैं ।” उन्होंने द डेली स्टार को बताया, ”यह आक्रमण हिंदुओं को उनकी जगह से हटाने के लिए किया गया ।” इस बीच, यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने प्रथम सचिव के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल को आक्रमण स्थल पर भेजा । सत्तारूढ अवामी लीग के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया ।
स्त्राेत : एनडीटीव्ही इडिंया