Menu Close

इसीस ने अमरीका चुनाव के दिन हमले की दी धमकी, कहा मुस्लिम न करें वोटिंग

isis_threat
प्रतिकात्मक छायाचित्र

वाशिंगटन : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अमरीका में चुनाव के दिन मतदाताओं के हत्या की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने साथ ही मुस्लिमों को चुनाव से दूर रहने के लिए कहा है। ये जानकारी आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने वाले साइट इंटेलीजेंट ग्रुप ने दी है। अमरीका स्थित साइट इटेंलीजेंट ग्रुप के संचालक रिट्ज काट्ज ने ट्वीटर पर बताया कि ये धमकियां आईएस के अल हयात मीडिया सेंटर के एक लेख में दी गई हैं। लेख में कहा गया है- आतंकवादी तुम्हारी सामूहिक हत्या करने के साथ मतपेटियों को उडाने आ चुके हैं।

आईएस चुनाव वाले दिन कर सकता है हमला

 

रिट्ज काट्ज ने लेख के कुछ अंशों को अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है। काट्ज का कहना है कि, आईएस चुनाव वाले दिन हमलों के लिए अपने आतंकियों को उकसा कर चुनाव प्रक्रिया में रुकावट का प्रयास करना चाहता है जिससे पूरी दुनिया में उसे प्रचार मिल सके।

अमरीकी सुरक्षा एजेंसियां हुई सख्त

चुनाव से जुड़ी संभावित धमकियों को लेकर अल कायदा के बाद अब आतंकी संगठन आईएस भी अमरीकी सुरक्षा संस्था के रडार पर है। धमकियों के बाद पूरे अमरीका में सुरक्षा संस्था की ओर से सख्ती बरती जा रही है।

स्त्राेत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *