धर्मरक्षा हेतु संगठित होनेवाले अकोला के अधिवक्तों का आदर्श सर्वत्र के अधिवक्ता लें ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात
अकोला : धर्म के लिए निरंतर कार्यरत होनेवाले प्रामाणिक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के साथ सदैव रहेंगे, एेसा दृढनिश्चय हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ६ नवंबर को अकोला के अभिरूची गार्डन में आयोजित अधिवक्ताआें की बैठक में किया गया।
इन अधिवक्ताआें ने हिन्दू जनजागृति समिति के अकोला में संपन्न प्रांतीय अधिवेशन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक १५ दिनों में एक बार एकत्रित होने का सुनिश्चित किया था । उसके अनुसार ये अधिवक्ता इस पहली बैठक में उपस्थित थे । इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के विदर्भ समन्वयक श्री. श्रीकांत पिसोळकर एवं अकोला जनपद समन्वयक कु. निधि बैस उपस्थित थे ।
अधिवक्ताआें ने हिन्दुआें को आधार देकर उनकी कानूनी सहायता करना आवश्यक ! – अधिवक्ता श्री. सुरेश कुलकर्णी
बैठक में संभाजीनगर (औरंगाबाद) उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री. सुरेश कुलकर्णी ने अधिवक्ताआें को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि, आज के दिन हिन्दू धर्म की स्थिति अत्यंत दयनीय हुई है । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना ही हिन्दूआेंपर हो रहे अन्याय को दूर करने का एकमात्र उपाय है । इसके लिए अधिवक्ताआें को आगे आकर हिन्दुआें को आधार देना तथा उनकी कानूनी सहायता करना आवश्यक है । इसके लिए सभी को एकत्रित होकर हिन्दूआें के साथ खडे रहना चाहिए ।
बैठक में उपस्थित अधिवक्ता
सभी अधिवक्ता अनिकेत राठोड, श्रीमती वैशाली गावंडे, मधुसूदन शर्मा, पप्पूभाई मोरवाल, परेश सोळंकी, जयेश कोठारी, कु. कविता राजनकर एवं श्रीमती श्रुती भट
बैठक में पारित प्रस्ताव
१. प्रत्येक १५ दिनों में एक बार एकत्रित होना तथा बैठक में अन्य अधिवक्ताआें की सहभागिता को बढाना
२. दैनिक एवं साप्ताहिक सनातन प्रभात के वर्गणीदारों को बढाने हेतु प्रयास करना
३. दंगों के समय अथवा अन्य समयपर पीडित हिन्दुआें की कानूनी एवं आर्थिक रूप से सहायता करना
४. अकोला जनपद में नियोजित हिन्दू धर्मजागृति सभाआें में सक्रिय सहभागी होना
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात