धर्मांधों को ध्यान में लेना चाहिए कि ईश्वर एवं संत के आशीर्वाद पर चल रहा सनातन प्रभात का राष्ट्र एवं धर्म जागृति का कार्य ऐसी धमकियों से कभी नहीं रुकेगा। ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होने तक यह कार्य निरंतर चलता ही रहेगा !
हिन्दुत्वनिष्ठ दैनिक सनातन प्रभात को ऐसा धमकीपत्र प्राप्त होना कानून एवं सुरक्षा की दुर्गति ही है ! इस परिस्थति को परिवर्तित करने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र’ अनिवार्य है !
पुणे : दैनिक सनातन प्रभात के पुणे कार्यालय में एक धर्मांधद्वारा धमकीपत्र भेजा गया है। यह पत्र एस.एम.पगडीवालेद्वारा (निवासी सोलापुर) भेजा गया है एवं यहां के दैनिक कार्यालय में ४ नवंबर को प्राप्त हुआ है !
इस पत्र के अनुषंग से जांच करने हेतु सिंहगढ रस्ता पुलिस थाने में ९ नवंबर को सनातन प्रभात के माध्यम से परिवाद प्रविष्ट किया गया है़, जिस में पुलिस से इस प्रकरण में त्वरीत ध्यान देकर धमकी देनेवाले धर्मांध पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। यह धमकीपत्र अंग्रेजी, उर्दू एवं हिन्दी भाषा में लिखा गया है।
इस में कहा गया है कि,
१. जो अल्लाह को नहीं मानते, वे ज्यू, बौद्ध तथा हिन्दू कोई भी हो, हमारे लिए काफिर ही हैं ! हमारा शत्रू हिन्दूस्थान है एवं हे नागपुरवालों एवं पुणें के ब्राह्मणो, आप का स्थान ‘वैकुंठ वा कैलास’ घाट है !
२. हम तुम्हारी नींद उडा देंगे। पठाणकोट एवं उरी में किया गया आक्रमण एक ‘ट्रेलर’ है। और भी बहुत कुछ शेष है ! हम आप ही के देश के घरभेदियों को लेकर आपके देश को आग लगाएंगे। वह दिन अब समीप आ गया है। एक दिन हम कश्मीर में पाकिस्तान का ध्वज फहराकर ही रहेंगे !
३. जो कोई काफिर (हिन्दू, बौद्ध, ईसाई) है, चाहे वह सनातनी ब्राह्मण, मराठा, महार कोई भी हो, तुम्हारा स्थान स्मशानभूमि में हैं। प्रमोद मुतालिक नामक पागल कुत्ते से कहें कि कश्मीर आपके बाप की अमानत नहीं है। मुतालिक चिल्ला कर कहते हैं कि, ‘कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वसन करेंगे’ उसे अब भूल जाएं !
४. मोदी मुर्दाबाद ! शरीफ जिंदाबाद ! जिनपिंग जिंदाबाद !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात