Menu Close

ठाणे : ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतू कल से आरंभ हुआ उल्हासनगर में ‘पांचवा प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन’ !

हिन्दुहित के कार्यक्रमों को पुष्टि देने हेतू मुंबई, ठाणे, पालघर तथा रायगड की विविध संघटन सम्मिलित !

ठाणे : ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना के उद्देश्य से हिन्दूओं का राष्ट्रव्यापी संगठनों को सफलता प्राप्त होने लगी है। गत ४ वर्षों के सफल हुए अधिवेशनों के पश्चात इस वर्ष भी १२ तथा १३ नवम्बर को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पांचवा प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। यह अधिवेशन उल्हासनगर के चालिहा मंदिर सभागृह में संपन्न होगा। इस अधिवेशन में मुंबई, ठाणे, पालघर तथा रायगड इन जिलों के विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधी सम्मिलित होंगे। ये सभी संघटन संस्कृतिरक्षा, गोरक्षा, हिन्दुओं के मानबिंदुओं की रक्षा, धर्मपरिवर्तन तथा लव्ह जिहाद इन समस्याओं के संदर्भ में प्रबोधन आदि क्षेत्रों में कार्य कर रहें हैं।

गत ४ अधिवेशनों में निश्चित किए गए समान कृति कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर हिन्दुहित तथा हिन्दुसंगठन के सदंर्भ में विविध अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं। इसी कार्य को शीघ्र गती देने का प्रयास इस अधिवेशनद्वारा किया जाएगा !

इस अधिवेशन के लिए विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू राष्ट्रसेना, शिवसेना, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, केशवपाडा मित्र मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मी मराठी संघ, रायगड संवर्धन प्रतिष्ठान, नवनाथ सेवा संघ, हिन्द साईकल सामूहिक गणेशोत्सव मंडल, हिन्दू एकता समिति, स्वराज्य युवा प्रतिष्ठान, चिन्मय मिशन, वज्रदल, साईनाथ स्पोर्टस् क्लब, हिन्दू महासभा, भारतीय युवा शक्ति, बजरंग दल, गोरक्षक तथा मनसे के पदाधिकारी, साथ ही श्री योग वेदांत सेवा समिति, श्री स्वामी समर्थ संप्रदाय, वारकरी आदि संगठनों के प्रतिनिधी उपस्थित रहेंगे।

‘राष्ट्र एवं धर्म’ का कार्य करते समय संगठक तथा कार्यकर्ताओं को विभिन्न बाधाओं का सामना करना पडता है। इन बाधाओं को दूर करने हेतू, साथ ही अंगभूत कला का विकास हो तथा व्यक्तित्व विकास किस प्रकार करें, इसका मार्गदर्शन किया जाएगा। साथ ही ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना की आवश्यकता, सामाजिक जालस्थलों के माध्यम से धर्मजागृति किस प्रकार करनी चाहिए, सूचना अधिकार अधिनियम का प्रभावीरूप से उपयोग किस प्रकार करें, इन विषयों का प्रशिक्षण तथा इन विषयों पर तात्त्विक मार्गदर्शन किया जाएगा।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *