Menu Close

बांग्लादेश : धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर-प्रकाशक की हत्या का मुख्य आरोपी आतंकी नेता खैरूल इस्लाम गिरफ्तार

87ef0a52-33b1-11e6-b997-a8e2995ff455_1280x720

बांग्लादेश में एक धर्मनिरपेक्ष ब्लाॅगर एवं एक प्रकाशक की नृशंस हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध एक इस्लामी आतंकवादी नेता को देश की राजधानी ढाका से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सेना के एक पूर्व अधिकारी की पहचान देश में धर्मनिरपेक्ष लेखकों पर होनेवाले प्राणघातक आक्रमणकर्ताआें के मुख्य षड्यंत्रकर्ता के तौर पर की। पुलिस की जासूसी शाखा के उपायुक्त मसुदुर रहमान ने कहा कि गैरकानूनी ‘अंसार अल इस्लाम’ या अंसारूल्ला बांग्ला टीम की गुप्तचर इकाई के सदस्य खैरूल इस्लाम उर्फ फहीम को शुक्रवार (११ नवंबर) रात ढाका के कमालपुर रेल स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। खैरूल (२४) के बारे में माना जाता है कि वह जागृति प्रकाशन के प्रकाशक फैजल अरेफिन दीपन और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ता निलादरी चटर्जी निलॅय की हत्याओं में शामिल था। इसके साथ ही वह धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं और विदेशियों पर हुए कई भीषण हमलों में भी शामिल था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अंसार अल इस्लाम या अंसारूल्ला बांग्ला टीम ने अधिकतर धर्मनिरपेक्ष लेखकों और ब्लॉगरों की हत्या की जिम्मेदारी ली है ।

पुलिस ने कहा कि खैरूल निलॉय और दीपन की गत वर्ष हुई हत्याओं में ‘सीधे तौर पर शामिल हुआ !’ पुलिस की जासूसी शाखा के संयुक्त आयुक्त अब्दुल बातेन ने कहा कि खैरूल ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान हत्याओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। उन्होंने कहा कि खैरूल वर्ष २०१३ में समूह में शामिल हुआ और अगले वर्ष उसने सैयद जियाउल हक से मुलाकात की। हक सेना का एक बर्खास्त मेजर है। उसे वर्ष २०११ में एक असफल विद्रोह में शामिल होने के लिए बर्खास्त किया गया था।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *