इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार जिले में शाह नोरानी दरगाह में शुक्रवार को हुए विस्फोट में ३० लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में ७० लोग घायल भी हो गए। यह विस्फोट दरगाह परिसर के अंदर उस जगह हुआ, जहां धमाल(सूफी रिवाज) हो रहा था। विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबल पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि इस आक्रमण को १४ साल के एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। विस्फोट के बाद क्षेत्र की बिजली सेवा बाधित हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्त्रोत : जनसत्ता