मोसुल : पूर्वी मोसुल में इराकी बलों की जिहादियों के साथ ‘भीषण’ लडाई हो रही है क्योंकि वे शहर में आगे बढने से पहले अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं । एक अधिकारी ने बताया कि, इराकी बलों ने इस्लामिक स्टेट ग्रुप से देश के इस दूसरे शहर को फिर से हासिल करने के लिए १७ अक्तूबर को एक जोरदार अभियान शुरू किया था ।
आतंकवाद विरोधी सर्विस (सीटीएस) ने पडोस के मोसुल से जिहादियों को वापस खदेड़ दिया है । हालांकि, आयएस के अधिकारवाले इराकी शहर को फिर से प्राप्त करने के लिए अगर लडाई आगे नहीं भी बढती है तब भी वे कमजोर हो गये हैं ।
मोसुल के दो क्षेत्रों का हवाला देते हुये सीटीएस के कर्मचारी लेफ्टिनेंट कर्नल मुंतधार सलेम ने बताया, ‘‘कल सुबह से भीषण लडाई हो रही है । अल बकर में अपना हमला शुरू करने से पहले हम अरबजियाह में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर हैं !’’ सीटीएस बलों ने आज दिन में अरबजियाह में हमला शुरू किया था और सलेम ने बताया कि, वे आज इलाके पर नियंत्रण कर लेंगे ।
स्त्रोत : एबीपी न्यूज