Menu Close

विदिशा (मध्यप्रदेश) : बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता की धर्मांधोंद्वारा हत्या, शहर में तनाव

  • १३ में से ११ लोग हिरासत में !
  • शहर में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू !

hatyaमध्यप्रदेश में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या हुर्इ है। विदिशा में रहने वाले २० वर्ष के दीपाक कुशवाह नाम के युवक को उसके घर के पास शनिवार दोपहर ६ लोगों ने घेर लिया और धारदार हथियार से कई वार किए । इस आक्रमण में बुरी तरह से जख्मी दीपक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गहरे घाव और काफी खून बहने की वजह से दीपक को बचाया नहीं जा सका ।

हत्या का आरोप १२ धर्मांध युवक आैर १ हिन्दू युवक पर लगा है। दीपक की हत्या के बाद हिन्दु संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया । इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को बंद का ऐलान किया। दीपक कुछ दिन पहले ही बजरंग दल में शामिल हुआ था। उसे शहर का सह-संयोजक बनाया गया था। गौरतलब है कि थाने में ७ नवंबर को जावेद (भय्यू पठान) नाम के व्यक्ति से दीपक की कहासुनी हुर्इ थी ।

इस पर जावेद ने पुलिस थाना जाकर दीपक पर अपराध प्रविष्ट किया था। बाद में दीपक ने भी जावेद के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई। दीपक ने कहा था कि जावेद बिना बात के उससे लड़ रहा था। पुलिस ने इस मामले को भी दर्ज किया था। शनिवार को दीपक पर आक्रमण क्यों हुआ इस बात की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुर्इ है।

हत्या के बाद विदिशा में हिंसा भडक गई । हत्या के विरोध में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद शहर में हालात बेकाबू हो गए । स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *