Menu Close

पाकिस्तान में फलफूल रहा है इस्लामिक स्टेट, कर रहा है उज़बेक आतंकियों की भर्ती !

इस्लामिक स्टेट समूह पाकिस्तान में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है, उजबेक आतंकवादियों की भर्ती कर रहा है तथा असंतुष्ट तालिबान लड़ाकों को प्रलोभित कर पाकिस्तान के एक सबसे हिंसक अलगाववादी समूह के साथ भागीदारी कर रहा है। पाकिस्तान के पुलिस अधिकारी, तालिबानी अधिकारी एवं विश्लेषकों का यह कहना है। इसकी ताजा हिंसक कार्रवाई शनिवार (१२ नवंबर) को दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में एक सूफी दरगाह पर हुआ हमला था जिसमें कम से कम ५० लोग मारे गए और १०० अन्य घायल हो गए। समूह ने एक बयान में कहा कि आत्मघाती हमलावर ने शिया मुसलमानों को मारने के मकसद से बम विस्फोट किया तथा उसने हमलावर की तस्वीर भी जारी की।

Walk chalking in favour of ISIS has appeared in different parts of Pakistan

जब आयएस ने पिछले माह दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान में पुलिस अकादमी पर हुए घातक हमले के एक हमलावर की तस्वीर जारी की थी तो दो तालिबानी अधिकारीयों ने एसोसियेटेड प्रैस को बताया कि हमलावर एक उजबेक था जिसके इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेकिस्तान के सदस्य होने की प्रबल संभावना है। बलूचिस्तान में २६ अक्तूबर को पुलिस रंगरूटों पर हुए हमले में ६० से ज्यादा लोग मारे गए थे। बाद में तीनों हमलावरों ने खुद को भी उड़ा लिया था।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *