हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा देवी-देवताओं की हो रही विडंबना रोकने के संदर्भ में अभियान !
अभियान को बेपारियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
पणजी (गोवा) : हाल ही में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा गोवा की राजधानी पणजी में हिन्दुओं के देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले बोरियों का उपयोग रोक कर होनेवाली देवी-देवताओं की विडंबना को रोकने के संदर्भ में बेपारियों का प्रबोधन किया गया। पणजी के बेपारियों ने इस अभियान को अच्छा बताते हुए सकारात्मक प्रतिसाद भी दर्शाया !
इस अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने पणजी के बेपारी अजय अमित ट्रेडर्स, दामोदर लक्ष्मीदास, काशीनाथ भोबे, भगत एंटरप्राईजेस एवं पै ट्रेडर्स इन बेपारियों से भेंट कर उनका इस संदर्भ में प्रबोधन किया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधिमंडल में श्री. शैलेश नाईक, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. कालीदास रायकर, श्री. राज चोपडेकर एवं श्री. त्रिवेंद्र नाईक आदि सम्मिलित हुए थे। इस समय हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बेपारियों को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, वर्तमान में बाजार में अनेक स्थानों पर हिन्दू देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाली बोरियां दिखाई दे रही हैं। देवी-देवताओं एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाली बोरियां उपयोग में लाने से अनजाने में धर्म अथवा राष्ट्र की हानि होती है। देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाली बोरियां गंदगी भरी जगह पर अथवा मांसाहार होनेवाले स्थान पर रखे जाने से अथवा पांव के नीचे कुचले जाने से देवी-देवताओं की विडंबना होती है, जो अत्यंत अयोग्य है। इसलिए देवी-देवताओं अथवा राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाली बोरियों का उपयोग रोकना चाहिए। इस संदर्भ में देवी-देवताओं अथवा राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाली बोरियां भेजनेवाले थोक बिक्रेताओं का प्रबोधन कर उन्हें बिना देवी-देवताओं के छायाचित्रवाली बोरियां भेजने के लिए बताया जाए।
इस अवसर पर बेपारियोंद्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इससे पूर्व श्री तिरुपति बालाजी देवता के छायाचित्रवाली बोरियां ‘बालाजी ब्रैंड’ के नाम से आती थी; परंतु आगे ऐसी बोरियां आना बंद हुआ। अब बालकृष्ण का छायाचित्रवाली कृष्णा ब्रैंड की बोरियां बाजार में आ रही हैं।
इस संदर्भ में कुछ बेपारियों ने हिन्दू जनजागृति समिति से कृष्णा ब्रैंड के व्यवस्थापन का प्रबोधन करने हेतू दायित्व लेने की मांग की है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात