रियाद : सऊदी अरब के पाठशालाआे में अब गैर इस्लामिक पर्वो पर छुट्टी नहीं हो सकेगी। पाठशालाआे में क्रिसमस और नववर्ष जैसे अवसरों पर अवकाश पर रोक लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करने पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई है।
यह फरमान सऊदी के शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इसके तहत पाठशालाआे के इस तरह के गैर इस्लामिक अवसरों पर छुट्टी देने या इनके अनुसार परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने पर रोक लगाई गई है।
मंत्रालय ने सभी पाठशालाआे को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के लिए शैक्षणिक कैलेंडरों और छुट्टियों का सख्ती से पालन करें। इनका उल्लंघन करनेवाले पाठशालाआे के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे। नियमों के उल्लंघन पर उनका लाइसेंस भी रद किया जा सकता है। सऊदी अरब सुन्नी रूढ़ीवादी देश है। यहां जीवन के हर क्षेत्र में इस्लामिक नियमों का पालन किया जाता है।
स्त्रोत : जागरण