पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंद्वारा प्रबोधन करने के पश्चात यहां के ‘गौरीशंकर टी कंपनी’ नामक दुकान पर लगाया गया भगवान शंकर की विडंबना करनेवाला फलक बदला गया।
१. ‘गौरीशंकर टी कंपनी’ दुकान श्री. पंडित किणीकर की है एवं यहां चाय का खुदरा एवं थोक व्यापार चलता है।
२. दुकान पर लगाए फलक पर भगवान शंकर के लिंग से निकलती हुई चाय नीचे कप-प्लेट में प्रवाहित होती दर्शाई गई थी।
३. हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता श्री. पराग गोखले एवं धर्माभिमानी श्री. चंद्रकांत भोईटे ने श्री. किणीकर को दर्शाया कि इस फलकद्वारा विडंबना किस प्रकार हो रहा है। श्री. किणीकर ने इसको स्वीकार कर तत्परता से फलक के ऊपर के विडंबनात्मक भाग को बदला। (तत्परता से बदल करनेवाले श्री. किणीकर जैसे ‘हिन्दू’ ही हिन्दू धर्म की खरी शक्ति हैं !- संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) उसी प्रकार उन्होंने कहा कि वे चाय की थैलियों पर छपे छायाचित्र पर रंगरोगन कर उसमें परिवर्तन करेंगे !
४. इस अवसर पर श्री. किणीकर ने समिति के कार्य की प्रशंसा की एवं वे दैनिक सनातन प्रभात के वर्गणीदार भी बने ।