तीर्थक्षेत्रों को मद्य-मांस से मुक्त करने के संदर्भ में महाराष्ट्र शासन सकारात्मक !
श्रीक्षेत्र पंढरपुर (सोलापुर) : कार्तिक वारी निमित्त श्री विठ्ठल की शासकीय महापूजा करने हेतु राजस्व मंत्री श्री. चंद्रकांत पाटिल आए थे।
भाजपा नेता श्री. बागल के निवासस्थान पर संपन्न हुई पत्रकार परिषद के समय वे वहां उपस्थित थे। उस समय दैनिक सनातन प्रभात के प्रतिनिधिद्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते समय उन्होंने यह बताया कि, ‘सभी तीर्थक्षेत्र मद्य-मांस से मुक्त करने के संदर्भ में शासन सकारात्मक है। मुख्यमंत्री के साथ विचारविमर्श कर निर्णय अपनाएंगे !’ (श्रद्धालुओं की यह अपेक्षा है कि, शासन ने इस ईच्छाशक्ति को शीघ्रातिशीघ्र कृति का साथ देकर तीर्थक्षेत्रों की पवित्रता की रक्षा करनी चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
अन्य एक प्रश्न का उत्तर देते समय श्री. चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि, पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति के भ्रष्ट्राचार के संदर्भ में सीआयडी जांच आरंभ है। उनमें जो अपराधी पाएं जाएंगे, उन पर कडी कार्रवाई की जाएगी !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात