Menu Close

पिंपरी (पुणे) में गोरक्षकों ने गोमांस परिवहन करनेवाले ३ धर्मांधों को दिया पुलिस के अधिकार में !

गोवंश हत्याबंदी अधिनियम का कड़ा कार्यान्वन करने की अपरिहार्यता स्पष्ट करनेवाली घटना !

gohattya-pratibandh

पिंपरी : यहां के रहाटणी क्षेत्र के कोकणे चौक पर मुंबई की ओर गोमांस लेकर जानेवाले ३ धर्मांधों को गोरक्षकों ने १२ नवम्बर को वाकड पुलिस के अधिकार में दिया।

१. तनवीर अहमद याकीन अली शेख, जाकीर हुसेन, अब्दुल हसन, सिराजुद्दीन अंसारी तथा यारमहमम्द अंसारी ये सभी एक मालवाहक टेम्पो से दर्शनी भाग पर सब्जी के क्रेट लगा कर गोमांस का परिवहन कर रहे थे !

२. प्राप्त सूचना के अनुसार अखिल भारतीय कृषि गोसेवा संघ के श्री. शिवशंकर स्वामी ने उस टेम्पो को रोक दिया। उस समय चालक से पूछताछ करने पर उसने टोलमटोल के उत्तर दिए; किंतु यह बताया कि टेम्पो में मांस है !

३. इस संदर्भ में पुलिस को सूचना देने के पश्चात पुलिस ने उन तीनों को अधिकार में लिया तथा वह टेम्पो शासनाधीन किया। वहां पूछताछ करने के पश्चात उन्होंने बताया कि यह गोमांस नगर से लाया गया है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *