भारत सरकारने इस्रायल से यह गुण सीख कर जनता की नींद तथा स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए, साथ ही ध्वनीप्रदूषण पर अंकुश लगाएं – सम्पादक, हिन्दुजागृति
यरुशलम : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को मस्जिदों के भोंपूआें की आवाज सीमित करनेवाले बिल को अपनी मंजूरी दे दी है। इजरायली मीडिया के अनुसार, इस बिल के पास होने के बाद मस्जिदों में अजान पर रोक लग जाएगी।
रविवार को कैबिनेट बैठक में नेतन्याहू ने बिल के ड्राफ्ट पर चर्चा की और कहा कि, वह इस बिल का समर्थन करेंगे। नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक शुरू होते ही कहा ‘मुझे याद नहीं कितनी बार, किंतु इजरायली नागरिकों ने कई बार प्रार्थनास्थलों में होनेवाले शोर-शराबे से परेशानी की शिकायत मुझसे की है !’ हालांकि, ड्राफ्ट बिल में सभी पूजास्थलों का जिक्र किया गया है ।
इजरायल की जनसंख्या में १७.५ प्रतिशत अरब लोग है। इनमें से अधिकांश मुसलमान हैं।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स