Menu Close

शिवसेना तथा युवा सेना की आक्रामकता : ख्रिस्ती पाठशाला के मुख्याध्यापक ने अकस्मात की गई शुल्क वृद्धि की निरस्त !

शिवसेना तथा युवा सेना की आक्रामकता का परिणाम

छात्रों के अधिकार हेतु सक्रिय शिवसेना तथा युवा सेना का अभिनंदन !

पाठशाला के मुख्याध्यापक श्री. गायकवाड को मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए युवा सेना के पदाधिकारी
पाठशाला के मुख्याध्यापक श्री. गायकवाड को मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए युवा सेना के पदाधिकारी

कोल्हापुर : शिवाजी पार्क के ‘सेव्हन्थ डे’ पाठशाला में कक्षा पाचवीं से सातवीं के छात्रों के शैक्षणिक शुल्क में अकस्मात वृद्धि की गई थी। (अभिभावकों, ख्रिस्ती पाठशालाद्वारा धन लूटने की मनोवृत्ति पहचानें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

ऐसा परिवाद शिवसेना विधायक श्री. राजेश क्षीरसागर के पास आने के पश्चात उनके मार्गदर्शनानुसार १५ नवम्बर को सेना ने ‘सेव्हन्थ डे’ पाठशाला के सामने निदर्शन कर प्रशासन को शुल्क वृद्धि के संदर्भ में फटकार लगाई। शिवसेनाद्वारा आक्रामक भूमिका अपनाने के कारण पाठशाला के मुख्याध्यापक श्री. गायकवाड ने शुल्क वृद्धि निरस्त की। अभिभावकों ने युवा सेना के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किए।

१. कार्यकर्ताओं ने उस समय ये घोषणाएं कीं कि, ‘शिक्षण हमारे अधिकार का है, वह नहीं किसी के बाप का’, ‘अन्यायपूर्ण शुल्क वृद्धि निरस्त करनी ही चाहिए’ !

२. छात्रों के शैक्षणिक शुल्क के तृतीय सप्ताह का शुल्क ४,०४० रुपए तथा चौथे सप्ताह ४,२३० रुपए था; किंतु वर्तमान में पाठशाला प्रशासन से तृतीय सप्ताह के लिये ६,८०० रुपए तथा चौथे सप्ताह के लिये ५,१६० रुपए बढाया गया शुल्क अभिभावकों से प्राप्त कर रही है। इस संदर्भ में युवा सेना शहरप्रमुख श्री. चेतन शिंदे ने मुख्याध्यापक श्री. गायकवाड को फटकारा !

३. श्री. चेतन शिंदे ने यह चेतानवी दी है कि, ‘शुल्क वृद्धि हटाकर मनचाहा कार्य रोक दें, अन्यथा युवा सेना तीव्र आंदोलन आयोजित कर अभिभावकों को न्याय प्राप्त करवायेगी !’

४. आंदोलन में शिव माथाडी तथा कामगार सेना के शहर प्रमुख सर्वश्री राज जाधव, युवासेना शहर प्रमुख पीयुष चव्हाण, अविनाश कामते, शहर सरचिटणीस अजिंक्य पाटिल के साथ अभिभावक भी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *