उत्तर प्रदेश : उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान से कहा कि, वह बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार मामले पर अपनी कथित टिप्पणियों के लिए बिना शर्त क्षमा मांगें। उच्चतम न्यायालय ने बलात्कार और छेड़छाड़ जैसे मामलों में सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों के बयानों से निपटने में एजी की मदद मांगी। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह सामूहिक बलात्कार की पीड़िता का किसी नजदीक के केंद्रीय विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित करे। साथ ही उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पीड़िता के दाखिले और शिक्षा पर आने वाला खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी।
स्त्रोत : जनसत्ता