आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११६
बरेली (उत्तरप्रदेश) – आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता को जेल के फैसले के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जेल जाना तय है। यह बात जनता दल के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कही। बोले, नेशनल हेराल्ड मामले में पहली अक्टूबर को अंतिम बहस के बाद दोनों नेताओं पर शिकंजा कस जाएगा। स्वामी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भी वेटिंग में बताया।
खुशहाली फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने बरेली पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी ने देश के हालातों पर पत्रकारों से खुलकर बात की। विशेष अदालत द्वारा तमिलनाडु की सीएम जयललिता पर की गई कार्रवाई पर उन्होंने संतोष जताया। बोले हम बिना किसी सरकारी मदद के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। जया के खिलाफ कोर्ट का फैसला नजीर है और इससे दूसरे बड़े नेताओं की नींद उड़ गई है।
नेशनल हेराल्ड की पांच सौ करोड़ की संपत्ति हड़पने के मामले में सोनिया और राहुल का जेल जाना सुनिश्चित है। अगला क्रम चिदंबरम और मायावती का है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई से निचले अफसरों तक बेहतर संदेश जाएगा, जिससे देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने में कामयाबी मिलेगी। अरविंद केजरीवाल द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के जमीन मुद्दे को स्वामी ने सास और दामाद के बीच का मुद्दा बताया। बोले, सोनिया के कहने पर केजरीवाल ने वाड्रा को निशाना बनाया और बाद में इसे भूल गए। स्वामी ने वाड्रा मुद्दा भी अपनी लिस्ट में बताया।
महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन टूटने को स्वामी ने राष्ट्रवाद से जोड़ा। बोले, क्षेत्रीय दल सत्ता हथियाने के चलते राष्ट्रीय मुद्दों को छोड़ कर छोटे छोटे मुद्दों पर राजनीति करते हैं। स्वामी ने लव जिहाद के मुद्दे को काफी पुराना बताया और इससे निजात के लिए दहेज और महिलाओं से असमानता जैसी बुराइयों के खात्मे की बात कही। उन्होंने कहा कि वे प्रेम विवाह का विरोध नहीं करते, लेकिन सिर्फ धर्मातरण के लिए होने वाले पूर्व नियोजित विवाह हिन्दुओं के लिए चेतावनी है।
देश में फैल रहा उन्माद उन इलाकों में ज्यादा है, जहां पर हिन्दू अल्पमत में हैं। हमें माहौल बदलने के लिए बहुलता में आना चाहिए। स्वामी ने मोदी के कार्यकाल के सौ दिन के कार्यकाल को सौ नंबर दिए। बोले मैं उन्हें 1972 से जानता हूं और उनके हाथ में देश सुरक्षित है।
स्त्रोत : जागरण