Menu Close

तमिलनाडू के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ‘हिन्दू परिवार’ की बैठक : निषेध आंदोलन का आयोजन !

तमिलनाडू के ‘हिन्दू परिवार’ की ओर से एक बैठक एवं एक आंदोलन का आयोजन

आंदोलन करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ
आंदोलन करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

चेन्नई : तमिलनाडू के विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने संघटित हो कर ‘हिन्दू परिवार’ की स्थापना की। भविष्य में किये जानेवाले कार्यक्रमों को सुनिश्‍चित करने हेतु मदुराई में १३ नवंबर को इस परिवार की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विविध संगठनों के ४५ नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इस में शिवसेना, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा, हिन्दू मक्कल कच्छी, हनुमान सेना, विवेकानंद केंद्र, अखिल भारतीय हिन्दू मक्कल सेना, हिन्दू सत्य सेना, हिन्दू मक्कल मुन्नेत्र कळघम्, इंदू देसिया कच्छी, हिन्दू एलयंगार एळूची पेरवई, हिन्दू जनजागृति समिति आदि संगठन सम्मिलित हुए।

बैठक का प्रारंभ प्रार्थना के साथ किया गया। भारत हिन्दुमुन्नानी के अध्यक्ष श्री. आर.डी. प्रभु ने गत माह में परिवारद्वारा किए गए कार्य की जानकारी दी। उपस्थित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने कार्य की संक्षेप में जानकारी दी। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. श्रीराम लुकतुके एवं श्रीमती उमा रविचंद्रन उपस्थित थे। दोपहर के सत्र में सभी उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों ने मदुराई शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र में संघटित हो कर उन्होंने केंद्र शासन की ओर ‘समान नागरी कानून’ का तुरंत क्रियान्वयन करने की मांग की।

क्षणचित्र

१. लगभग २० हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा संघटित हो कर किसी एक भी संगठन का ध्वज लिये बिना केवल ‘राष्ट्रीय हित’ के लिए किया हुआ यह आंदोलन अलग ही था ! उसी कारण हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का आत्मविश्‍वास बढकर उनको वो अकेले नहीं हैं, इसका भान हुआ !

२. शिवसेना के श्री. राधाकृष्णन ने यह बैठक हिन्दू जनजागृति समिति के बैठक की भांति अनुशासित पद्धति से हो; इसपर ध्यान दिया। समय-समयपर उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओं से मार्गदर्शन लिया।

३. श्री. प्रभु एवं श्री. संतोष ने सभी उपस्थित धर्माभिमानियों को कर्पूर एवं इत्र के आध्यात्मिक उपाय करने का अनुरोध किया, जिसे सभी ने मान्यता दी।

४. एक हिन्दुत्वनिष्ठद्वारा हिन्दू धर्मपर आधारित सत्संग लेने की, तो दूसरे ने स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग लेने के सिद्धता दर्शायी। अन्य एक हिन्दुत्वनिष्ठ ने हिन्दुत्वनिष्ठों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का आश्‍वासन दिया।

५. यह बैठक तथा निषेध आंदोलन को सफल बनाने में शिवसेना के श्री. जेयाम पंदियान ने बहुत परिश्रम उठाए।

६. आंदोलन के लिये पुलिस की अनुमति भी समय पर प्राप्त हुई। २ पुलिस अधिकारियों ने इस बैठक का ध्वनिचित्रिकरण किया। (पुलिस यदि हिन्दुत्वनिष्ठों के आंदोलन का ध्वनिचित्रिकरण करने में समय गंवाने की अपेक्षा हिन्दुत्वनिष्ठों की हो रही हत्याएं तथा उनपर हो रहे आक्रमणों की घटनाओं को रोकने हेतु इस समय का उपयोग करती, तो वह अधिक उचित होता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *