Menu Close

इस मुस्लिम देश में सदियों से जल रही मां भगवती की अखंड ज्योति !

azerbaijan

अजरबैजान : वैष्णो देवी से लेकर कन्या कुमारी तक भारत में मां दुर्गा के बहुत से मंदिर हैं किंतु यदि किसी मुस्लिम देश में मंदिर मौजूद हो तो यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। रूस और ईरान के बीच में स्थित मुस्लिम देश अजरबैजान में सुराखानी नामक स्थान पर माँ भगवती का एक प्राचीन मंदिर स्थित है। इस देश की करीब ९५ प्रतिशत आबादी मुसलमान है।

yet-another-inscription

समय बीतता गया किंतु यह मंदिर आज भी ज्यों का त्यों  है। मुस्लिम देश में होने के कारण यहां न तो श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई देती है और न ही यहां जयकारे गूंजते हैं। यहां इस मंदिर को आतिशगाह अथवा टेंपल ऑफ फायर नाम से भी जाना जाता है।

imagesbbjkl

यहां कई वर्षों से एक पवित्र अग्नि निरंतर जल रही है। उल्लेखनीय है कि हिंदू धर्म में अग्नि को बहुत पवित्र माना जाता है। जिस कारण यहां जल रही ज्योति को साक्षात मां भगवती का रूप माना गया है। ठीक ऐसी ही ज्योति मां ज्वालाजी के मंदिर में भी जल रही है। इस मंदिर में प्राचीन वास्तुकला का उपयोग किया गया है। एक प्राचीन त्रिशूल भी स्थापित है। जिसके निकट ही अग्निकुंड से निरंतर लपटें निकलती रहती हैं। यहाँ की दीवारों पर गुरुमुखी में लेख अंकित हैं।

इससे यह कहा जा सकता है कि, प्राचीन कालमें यहां हिन्दुआेंका वात्सव्य भी था । यहां की रचना वैदिक पद्धती के अनुसार श्रीयंत्र की तरह बनार्इ गर्इ है ।

स्रोत : रिवोल्ट प्रेस

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *