Menu Close

श्री महालक्ष्मी मंदिर की कुल १७ में से ६ दानपेटियों से ३५ लाख ३३ सहस्र रुपए अधिकोष में जमा किये गये !

मंदिर सरकारीकरण के दुष्परिणाम ! सरकार को यह भी घोषित करना चाहिए कि इसी तरह से मस्जिद एवं चर्च से कितनी निधि अधिकोष में जमा की गई ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

प्रतिदिन दानपेटी खोलने का विचार किया जा रहा है ! – जिलाधिकारी डॉ. अमित सैनी

mahalaxmi-temple

कोल्हापुर : श्रीक्षेत्र करवीर निवासिनी श्री महालक्ष्मी मंदिर की १७ दानपेटियों की राशि की गिनती आरंभ कर दी गई है । २ दिनों में ६ दानपेटियों को खोला गया । इन दानपेटियों से मिली ३५ लाख ३३ सहस्र रुपयों की राशि १७ नवंबर को अधिकोष में जमा की गई । भविष्य में भी श्री महालक्ष्मी मंदिर की दानपेटियों को प्रतिदिन खोलने के संदर्भ में विचार चल रहा है; जिलाधिकारी तथा पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित सैनी ने ऐसी जानकारी दी । (‘हिन्दू राष्ट्र’ में भक्तोंद्वारा अर्पित धन केवल धर्मकार्य के लिए ही प्रयुक्त किया जाएगा ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

१. दानपेटी में सिक्कों के साथ दस, बीस, पचास एवं सौ रुपयों की ही नोटें अधिक मात्रा में पाये गये । ५०० एवं १ सहस्र रुपयों के नोट न्यून मात्रा में थे । दानपेटी में २ सहस्र रुपयों के १० नए नोटों के साथ सिंगापुर एवं नेपाल देश के नोट भी पाये गये ।

२. १७ दानपेटियों में १० दानपेटियों की गिनती पूरी नहीं हुई है । १५ नवंबर से पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के अधिकार में रहनेवाले देवस्थान की दानपेटियों को खोलना आरंभ कर दिया गया है ।

३. करवीर तहसील की बहिरेश्‍वर देवस्थान की दानपेटी में केवल ३ सहस्र ३०० रुपयों की नगद राशि मिली । सांगली जिले में हरिपुर के देवस्थान की दानपेटी में २८ सहस्र रुपयों की नगद राशि मिली । दक्खन का राजा श्री क्षेत्र जोतिबा मंदिर की दानपेटी से १ लाख ८५ सहस्र रुपयों की राशि मिली । करवीर निवासिनी श्री महालक्ष्मी मंदिर के १७ दानपेटियों में से ५ दानपेटियों की ८ लाख ५३ सहस्र रुपयों की राशि मिली ।

४. खजिने के पास स्थित बडी दानपेटी एवं एक हुंडी को खोला गया । प्रमुख लोगों की उपस्थिति में उसमें से राशि गरूड मंडप में ले जाकर गिनती की गई ।

५. दिनभर देवस्थान के २५ कर्मचा‍रियोंद्वारा गिनती चल रही थी । बडी दानपेटी से २५ लाख रुपए एवं हुंडी से १ लाख ७० सहस्र रुपए मिले । यह पूरी राशि अधिकोष में संग्रहित की गई ।

६. शेष सभी दानपेटियों की गिनती करने के लिए और ५-६ दिन लग सकते हैं । इनके साथ देवस्थान समिति के अधिकार में रहनेवाले अन्य मंदिरों की दानपेटियां भी खोली जाएगी ।

७. करवीर निवासिनी श्री महालक्ष्मी मंदिर की दानपेटी में नवरात्रोत्सव की कालावधि में ५७ लाख रूपयों का नगद राशि का दान किया गया है । इसके साथ ही सोना एवं चांदी के अलंकार भी दान के रूप में आए हैं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *