हिन्दू युवतियों एक बात ध्यान में रखें कि, ‘लव्ह जिहाद’ के षडयंत्र से अपनी रक्षा करने के लिए धर्मशिक्षण तथा स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करना अब अनिवार्य हुआ है !
-
अॅसिड डालने की धमकी
-
सिगारेट के चटके देकर लाथों-घूसों से पिटाई
-
प्रारंभ मे पुलिस की ओर से परिवाद प्रविष्ट करने के लिए टालमटोल
पुणे : कोंढवा में नशे के अधीन हुए सनी अमनुल्ला मन्सुरी (आयु २३ वर्ष) ने एक २३ वर्ष की हिन्दू युवती पर लगातार अत्याचार किए। वह इस हिन्दू युवती के पीछे विवाह करने के लिए लगा था। साथ ही सड़क पर उससे मिलकर उसकी पिटाई भी करता था। युवती ने सनी को विवाह के लिए स्पष्ट शब्दों में अस्वीकृती प्रदर्शित की थी; फिर भी वह युवती पर अमानवीय अत्याचार कर रहा था। विशेष बात यह है कि, इस संदर्भ में खडकी पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट करने के लिए जाने के पश्चात भी पुलिस ने युवती का परिवाद प्रविष्ट नहीं किया ! (इस संदर्भ में संबंधित पुलिस अधिकारियों की भी पूछताछ कर उनपर कार्रवाई करनी चाहिए ! पीडितों की ओर अनदेखा करनेवाली ऐसी पुलिस अन्यायपीडितों को क्या न्याय देंगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) तत्पश्चात उसने पुलिस आयुक्तों को पंजीकृत किए परिवादों में इस संदर्भ में, उपर्युक्त प्रकार से उस पर हुए अत्याचारों के संदर्भ में तथा मानसिक कष्टों के संदर्भ में बताया। तदनंतर जा के खडकी पुलिस थाने में सनी के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर उसे बंदी बनाया गया है !
१. इस युवती के माता पिता की मृत्यु हुई है। वह गंजपेठ में अकेली ही रहती है। उसका भाई बेंगलुरु में निवास करता है। युवती के अकेलेपन का अनुचित लाभ उठाकर सनी ने इस युवती को झूठे प्यार के चंगुल में फंसाया है।
२. सनी मन्सुरी नशीला है, यह बात ध्यान में आते ही युवती ने उसके साथ विवाह करने के लिए स्पष्ट रूप से अस्वीकृती प्रदर्शित की। १३ नवम्बर को उसने युवती को कार्यालय से बलपूर्वक बाहर ले जाकर रविवार पेठ, रामोशी गेट, साथ ही कोंढवा मॉल समीप सड़क पर उसकी पिटाई की।
३. एक होटेल में ले जाकर उस पर अत्याचार करने का प्रयास किया। युवती ने प्रतिकार करते ही उसकी आंखे, सीना तथा हाथ पर सिगारेट के चटके दिए। (हिन्दू युवतियों, धर्मांधों की यह क्रूरता पहचानें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) वह उसके साथ आने के लिए उसने उसके भाई की हत्या करने की धमकी भी दी। साथ ही यह धमकी भी दी कि, मुंहपर अॅसिड डालूंगा। (ऐसे धर्मांधों को कडा से कडा दंड होना आवश्यक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
४. इस संदर्भ में हिन्दू युवती को दिलासा देकर परिवाद प्रविष्ट करने के लिए समस्त हिन्दू अघाडी, शिवप्रतिष्ठान हिन्दूस्थान के कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात