Menu Close

कैराना को कश्मीर नहीं बनने देंगे – हुकुम सिंह, भाजपा सांसद

hukum_singh_320भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने शनिवार को एक कार्यक्रम में हिंदुओं को चेतवानी दी कि, आने वाले समय में दोबारा देश का बंटवारा हो सकता है। हुकुम सिंह ने कहा, हो सकता है यह मेरे जीते जी ना हो, किंतु आने वाले १५-२० सालों में फिर कोई सर सय्यद अहमद खान पैदा होगा और कहेगा कि फिर से बंटवारा होना चाहिए।

सर सय्यद अहमद खान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक थे जिनकी मौत बंटवारे से ४९ साल पहले हो गई थी। हुकुम सिंह ने यह बातें ‘एक भारत अभियान- कश्मीर की ओर’ नाम के एक कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम कैराना और कश्मीर से हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर रखा गया था। हुकुम सिंह ने कहा कि, अहमद खान ने ही पाकिस्तान से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अलीगढ़ में खोला। इसके अलावा हुकुम सिंह ने कहा कि, हिंदुओं को एक होकर पलायन के मुद्दे को उत्तरप्रदेश चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाना चाहिए।

उन्होंने कार्यक्रम में आगे कहा कि, उन्हें श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों के खाली घर देखकर बुरा लगता है। कश्मीरी पंडितों को अपने धर्म की वजह से घर छोड़ना पड़ा था। जिन लोगों ने अपना घर छोड़ा उन्हें वहां शांति के साथ वापस रखवाना हमारे लिए चुनौती है। वहीं कैराना का जिक्र करते हुए हुकुम सिंह ने दावा किया वहां ज्यादातर हिन्दू घर बेचकर जाने को मजबूर हुए हैं।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *