Menu Close

इराक से सफाए की कगार पर पहुंचा आयएसआयएस ‘यहां’ पसार रहा है पांव

untitled

इस्लामाबाद : आतंकी संगठन आइएसआइएस धीरे-धीरे पाकिस्तान में अपने पांव पसारता जा रहा है, ये संगठन उज्बेक आतंकवादियों की भर्ती कर रहा है और असंतुष्ट तालिबान लड़ाकों को लालच देकर पाकिस्तान के एक सबसे हिंसक अलगाववादी समूह के साथ भागीदारी कर रहा है। पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों, तालिबान अधिकारियों और विश्लेषकों ने इस बात की जानकारी दी है।

आइएस ने पाकिस्तान में पिछले शनिवार को ताजा हमला तब किया था, जब इसने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सूफी दरगाह पर बम धमाका किया। इसमें कम से कम ५० लोग मारे गये थे और १०० लोग घायल हो गए थे। समूह ने एक बयान में कहा कि, आत्मघाती हमलावर ने शिया मुस्लिमों को मारने के मकसद से बम विस्फोट किया तथा उसने हमलावर की तस्वीर भी जारी की। जब आइएस ने पिछले महीने दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में पुलिस अकादमी पर हुए घातक हमले के एक हमलावर की तस्वीर जारी की थी तो दो तालिबानी अधिकारियों ने एपी को बताया कि हमलावर एक उज्बेक था जिसके इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान के सदस्य होने की प्रबल संभावना है। बलूचिस्तान में २६ अक्टूबर को पुलिस रंगरुटों पर हुए हमले में ६० से ज्यादा लोग मारे गये थे। बाद में तीनों हमलावरों ने खुद को भी उड़ा लिया था।

स्तोत्र : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *