पाकिस्तान : पाकिस्तान के लाहौर में इस्लामिक राज्य के नौ सदस्य प्रकोष्ठ का भंडाफोड़ किया गया है जो लोगों की भर्ती करते थे और उन्हें सीरिया तथा अफगानिस्तान भेजते थे। पंजाब के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने कहा कि, इसने आतंकी इस्लामिक राज्य समूह के एक प्रकोष्ठ का भंडाफोड़ किया है जो लाहौर में सक्रिय था। इस बाबत नौ लोगों को अवरुद्ध किया गया है। प्रकोष्ठ नए सदस्यों की भर्ती कर रहा था और उन्हें सीरिया और अफगानिस्तान भेज रहा था। प्रकोष्ठ पहले ही नौ लोगों को सीरिया भेज चुका था। नौ लोगों की अवरुद्धी के बाद पंजाब के विभिन्न हिस्सों से हाल में अवरुद्ध किए गए आईएस समूह से जुड़े सदस्यों की संख्या बढ़कर ४५ हो गई है। पंजाब पुलिस के आतंक निरोधी विभाग के अनुसार,, पिछले सप्ताह छावनी क्षेत्र में की गई एक छापेमारी में आईएस समूह के नौ सदस्यों को अवरुद्ध किया गया है।
अवरुद्ध किए गए व्यक्तियों में लाहौर आईएस प्रमुख नबील अहमद (अबु अब्दुल्लाह) सहभागी है। सीटीडी ने कहा कि, प्रकोष्ठ न केवल आतंकियों की भर्ती कर रहा था बल्कि युवाओं को कट्टर बना रहा था और उन्हें उनके परिवारों के साथ सीरिया या अफगानिस्तान भेज रहा था। यह कथित तौर पर पाकिस्तान में आईएस का संगठनात्मक ढांचा बनाने पर भी काम कर रहा था। समूह देश में ‘खिलाफत’ की घोषणा करने के बाद पाकिस्तान में अपनी गतिविधियां भी बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा था। सीटीडी के एक अधिकारी के अनुसार, अवरुद्ध किए गए लोग बैंकों और शिया तथा अहमदिया समुदाय के मजारों और घरों में लुटपाट करने में भी सहभागी हैं ताकि आतंकी गतिविधियों के लिए कोष प्राप्त कि जा सके।
स्रोत : जनसत्ता