Menu Close

ट्रंप ने पत्रकारों को बुलाकर कहा, आप ‘बेईमान’ और ‘धोखेबाज झूठे’ हैं !

Donald-Trumpअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने शीर्ष मीडिया संस्थानों के अधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों को बुलाकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने पत्रकारों को ‘बेईमान’ और ‘धोखेबाज झूठा’ बताया है। यह निजी बैठक चुनाव के बाद नई सरकार और मीडिया के बीच मेलजोल बैठाने को लेकर बुलाई गई थी।

ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स को विफल अखबार बताते हुए उसके साथ होने वाले साक्षात्कार को रद्द कर दिया। उनका कहना था कि, आखिरी क्षणों में साक्षात्कार की शर्तों में बदलाव कर दिया था।

सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित बैठक में एबीसी न्यूज, सीएनएन, एनबीसी न्यूज, एमएसएनबीसी और फॉक्स न्यूज समेत अन्य चैनल के शीर्ष पत्रकार, एंकर और अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रंप टावर में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने वाले पत्रकारों के हवाले से वाशिंगटन पोस्ट ने कहा, ‘चुनाव के बाद मीडिया के साथ सामंजस्य बैठाकर अच्छे संबंध बनाने की बजाय ट्रंप लड़ाई के मनोदशा में नजर आए। उन्होंने सोचे समझे लहजे में सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों और एंकरों से कहा कि, वे (मीडिया) उनके दर्शकों को निष्पक्ष एवं सही खबर उपलब्ध कराने में विफल रहे।’

ट्रंप ने कहा कि, मीडिया उनकी (ट्रंप) लाखों अमेरिकियों से की गई अपील को समझने में असफल रही है।

स्रोत :  अमर उजाला 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *