Menu Close

७ सितंबर से २० सितंबर २०१४ की कालावधिमें हिन्दुओंपर हुए आक्रमण !

आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दुओंपर आक्रमण !

aghat

सितंबर ८ : रांची (झारखंड) एवं बंगाल राज्यके आदिवासी क्षेत्रमें धर्मपरिवर्तनका कार्य करनेवाले ईसाई मिशनरियोंने अब वहांके बाईबलका ‘माल पहाडिया’ आदिवासी भाषामें भाषांतर करनेका उपक्रम आरंभ किया है ।

सितंबर ९ : ढाकाके (बांग्लादेश) ४ धर्मांधोने ब्राह्मणबरीया जनपदके कैयेमपुरके एक १४ वर्षीय हिन्दू लडकीका अपहरण कर उसके धर्मपरिवर्तित करनेकी घटना घटी ।

सितंबर १० : धर्मांधोंद्वारा इजेरी (तहसील देवरगी) गांवमें रहनेवाले श्रीराम सेनाके कार्यकर्ता लक्ष्मणपर (आयु ३७) सलाखों, कुल्हाडी एवं पत्थरद्वारा आक्रमण कर उनकी हत्या की गई । इस समय धर्मांधोंने १० महिलाओंपर भी आक्रमण कर उन्हें घायल किया ।

सितंबर १० : मनमाडके (महाराष्ट्र) ईदगाह क्षेत्रमें रात्रि १०.३० बजे सार्वजनिक गणेशोत्सवमें कार्यक्रम मनानेवाले राहुल चुनियान (आयु १७ वर्ष) नामक हिन्दू युवकका धर्मांध द्वारा शस्त्रसे आक्रमण कर हत्या करनेकी घटना घडी ।

सितंबर १३ : सिल्लोडके (जनपद संभाजीनगर) कृषि उत्पन्न बाजार समितिके अहातेमें ११ सितंंबरको अज्ञातोंने श्री लक्ष्मीदेवीके मंदिरमें मूर्तिपर काला तेल डालकर अनादर किया । पिछले २ वर्षोंमें यह घटना पांचवीं बार हुई है । इसलिए स्थानीय हिन्दू संतप्त हो गए हैं ।

सितंबर १३ : केंद्रशासनको सत्तामें आए १०० दिन पूरे हो गए । इसलिए शासनके कार्यकी जानकारी देने हेतु गृहमंत्री राजनाथ सिंहने पत्रकार परिषद आयोजित की थी । इस अवसरपर एक पत्रकारने लव जिहादकी समस्याके विषयमें प्रश्‍न पूछनेपर इस विषयमें कुछ भी जानकारी न होने समान दर्शाकर राजनाथ सिंहने स्वयंको इससे अलग रखा ।

सितंबर १६ : सडकका चौडाईकरण करने हेतु कर्नाटक सरकारने यहांके ७ प्राचीन देवालय तोडनेकी सूचना (नोटिस ) हुब्बळ्ळी जनपद प्रशासनको दी है; परंतु बडी मस्जिदको इससे अलग रखा गया । इस विषयमें जानकारी मिली है कि धर्मांधोंने देहलीमें जाकर मस्जिद न तोडनेकी अनुमति ली है ।

सितंबर १९ : नांदेडमें मुसलमान युवतीको दोपहिए वाहनपर ले जानेवाले हिन्दू युवकको धर्मांधोंके समूहद्वारा अमानवीय रूपसे मारा-पीटा गया । क्या मोदी शासन इसके लिए कुछ करेगा अथवा नहीं ?

सितंबर ७ : रांचीके (झारखंड) रातू परिसरसे पुलिसद्वारा लगभग १०० पत्रक नियंत्रणमें लिए गए हैं, जिनमें चेतावनी देते हुए कहा गया था कि एक माहके भीतर गांव छोडकर पलायन नहीं किया गया, तो सभीको मार डालेंगे एवं लव जिहादके माध्यमसे मुसलमान बनाएंगे ।

सितंबर ७ : यदि कश्मीरसे संबंधित धारा ३७० को हटाया गया, तो कश्मीर चीन एवं पाकिस्तानका एक भाग होकर रहेगा । यह सब देश तोडनेका ही षडयंंत्र है, ऐसा वक्तव्य बिहारके मुख्यमंत्री जीतन राम मांझीने आराके (बिहार) एक सार्वजनिक कार्यक्रममें किया ।

सितंबर ९ : पेशावर – अलकानूनके पश्चात अब इराक स्थित आय.एस.आय.एस. जिहादी आतंकवादी संगठन भी भारतमें कार्य चालू करनेकी सिद्धतामें है ।

सितंबर १० : श्रीनगरमें बाढग्रस्तोंको बचाने हेतु सहायता करनेवाले राष्ट्रीय आपत्ति निवारण दलके (एन.डी.आर.एफ.के) सैनिकोंपर वहांके संतप्त नागरिकोंने आक्रमण किया । इस आक्रमणमें एक सैनिक घायल हो गया है एवं उसे उपचार हेतु चंडीगढके रुग्णालयमें भर्ती किया गया है ।

सितंबर ११ : कांग्रेसके सांसद एवं झारखंडके कृषि मंत्री योगेंद्र साव ‘झारखंड टाईगर ग्रुप’ नक्सलवादी संगठनके प्रमुख होनेकी बात इस संगठनके बंदी बनाए गए नक्सलवादियोंने पुलिसको दिए उत्तरमें स्वीकार की है । साथ ही सावका अनेक प्रकरणोंमें सहभाग होनेकी बात प्रकाशमें आई है । उनपर इससे पूर्व ही नक्सलवादियोंसे संबंध रखना, हत्याके लिए सुपारी देना तथा धन (खंडणी) वसूल करने समान गंभीर आरोप हैं ।

सितंबर ११ : यदि समाचारप्रणालोंने तेलंगाना राज्यकी अपकीर्ति की, तो उन्हें १० फुट नीचे भूमिमें गाडनेकी धमकी तेलंगाना राज्यके मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर रावने प्रसारमाध्यमोंको स्पष्ट रूपसे दी है ।

सितंबर १२ : समाजवादी पक्षके अध्यक्ष (मौलाना) मुलायमसिंह यादवने पाकिस्तान अपने छोटे भाईसमान है । उसे कोई कष्ट दे रहा है । दो भाईयोंमें एकता रहनी चाहिए । छोटे भाईको बडे भाईका सम्मान करना चाहिए एवं बडे भाईको चाहिए कि छोटे भाईको प्रेम दे, ऐसा वक्तव्य मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) मतदार संघमें प्रचारसभाके समय किया ।

सितंबर १३ : संभाजीनगरके (महाराष्ट्र) क्रांतिचौक से पैठणगेट मार्गके वाईट टैपिंगके कामके लिए एक मस्जिदके कारण बाधा आ रही है । ३ माहपूर्व १२ धार्मिक स्थलोंपर बुलडोजर चलानेवाली महानगरपालिका सरकारने इस मस्जिदको अभयदान दिया है तथा उपलब्ध भूमिपर ही मार्गका काम चालू किया है । इसलिए १०० फुटका यह मार्ग मस्जिदके लिए ३० फुट भूमि छोडनेके कारण ७० फुटका ही होगा ।

सितंबर १३ : महाराष्ट्र राज्यके शिक्षा राज्यमंत्री फौजिया खान पिछले छः माहसे विधानसभा अथवा विधानपरिषदकी सदस्या न होते हुए भी मंत्रीपदपर बनी हुई हैं ।

सितंबर १५ : आगामी त्यौहार-उत्सव ध्यानमें लेकर कानून एवं सुरक्षाका प्रश्‍न उत्पन्न न होने हेतु अनुमति अस्वीकृत की जा रही है, ऐसा कारण देकर यहांके लव जिहादके विषयमें जागृति करने हेतु आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन हेतु अनुमति यहांके पुलिसद्वारा अस्वीकार की गई ।

सितंबर १५ : पता चला है कि झारखंडके गढवा जनपदके कुदरूम जनजातीय निवासी विद्यालयमें विद्यार्थियोंको शराब पिलाई जाती है एवं अश्‍लील चलचित्र भी दर्शाए जाते हैं ।

सितंबर १५ : संभाजीनगरके गंगापुर तहसीलमें लांजी गांवमें जनपद परिषदके विद्यालयमें बाबासाहेब खंडागळे (आयु ९ वर्ष) नामक विद्यार्थी तीसरी कक्षामें पढता था । उसे शेख कलीम शेख उमर शिक्षकोंने मारपीट कर विद्यालयमें बंद कर रखा था, जिससे बाबासाहेबकी मृत्यु हो गई ।

सितंबर १६ : चीनके अध्यक्ष शी जिनपिंग १७ सितंबरको भारत आनेवाले थे; परंतु इससे पूर्व ही चीनके पीपल्स लिबरेशन आर्मीके (पीएलए के) ३०० सैनिकोंने भारतीय सीमामें घुसकर १०० भारतीय सैनिकोंको घेराव किया । लद्दाखके चुमूर क्षेत्रमें यह घटना हुई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *