महाराष्ट्र : शीतकालीन अधिवेशन, नागपूर २०१६
विधायकोंद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद !
जलगाव : दिसंबर २०१६ में होनेवाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपलक्ष्य में, विधानसभा में कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न उठाने की दृष्टि से हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा जनपद के कुछ विधायकों से भेंट की गई। उस समय इन विधायकोंद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जळगाव जनपद के समन्वयक श्री. प्रशांत जुवेकर एवं श्री. रवींद्र हेबाडे ने इन विधायकों से भेंट की।
मुक्ताईनगर के विधायक तथा पूर्व राजस्वमंत्री श्री. एकनाथ खडसे से भेंट करनेपर उन्होंने कहा कि, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का भ्रष्टाचार उजागर करने हेतु इस प्रकरण के साथ मैं मेरा व्यक्तिगत पत्र जोडकर उसे मुख्यमंत्री को भेजूंगा। और कुछ विषय होंगे, तो देखेंगे।
पाचोरा के शिवसेना विधायक श्री. किशोर पाटिल एवं चाळीसगाव के भाजपा विधायक श्री. उन्मेष पाटिल ने नगरपालिका के चुनाव के समय भी सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए उपर्युक्त प्रश्नों के लिए सर्वतोपरि सहयोग देने की बात कही।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात