Menu Close

हुबली (कर्नाटक) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धर्मशिक्षा एवं धर्माचरण इस विषय पर व्याख्यान

हिन्दू जनजागृति समिति का धर्मप्रसार कार्य

हुबली (कर्नाटक) : यहां श्रीमद् उज्जयनी श्री सिद्धलिंग जगद्गुरु पुराण कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘धर्मशिक्षा एवं धर्माचरण’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में १५० से भी अधिक भक्त उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना से किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की कु. नागमणी आचार ने ‘धर्मशिक्षा एवं धर्माचरण’ इस विषय का महत्त्व विशद किया। तत्पश्चात उन्होंने नमस्कार की पद्धति एवं कृत्य के संदर्भ में जानकारी दी। ‘जन्मदिवस कैसे मनाया जाए’, ‘मंदिर में दर्शन किसप्रकार करें’ इन धार्मिक कृतियों के संदर्भ में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर सनातन संस्था की ओर से ग्रंथप्रदर्शनी लगाई गई थी। उपस्थित श्रद्धालुओं ने इसका भी लाभ लिया।

क्षणिकाएं

१. कार्यक्रम में समिति के प्रवचन को प्राधान्य दिया गया।

२. समीप के शिरथोला गांव से श्री गुरुसिद्धेश्‍वर शिवाचार्य स्वामी धर्मशिक्षा की जानकारी से प्रभावित हो गए। उन्होंने कहा कि, ‘हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था अच्छा कार्य कर रहे हैं !’

३. श्री. मरुलसिद्ध शिवाचार्य स्वामी ने सनातन के कार्य को आशीर्वाद दिए एवं उनके कार्यक्रम में ग्रंथप्रदर्शनी लगाने हेतु आमंत्रित किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *