Menu Close

आळंदी के वारकरी महाअधिवेशन में समस्त वारकरियों की एकमत से मांग, ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति पर प्रतिबंध लगाया जाए !’

alandi_varkari_sammelan

श्रीक्षेत्र आळंदी (जिला पुणे) : २५ नवंबर को यहां के आळंदी में श्री संत मोतीराम महाराज फळेकर फड में आयोजित १२ वें वारकरी महाअधिवेशन में अंधश्रद्धा निर्मूलन के नाम पर निरंतर सनातन हिन्दू धर्म, धर्मपरंपरा तथा प्रथाओं पर आलोचना करनेवाली अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति पर प्रतिबंध लगाने की एकमत से मांग की गई । संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज के संजीवन समाधि समारोह के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष समान इस वर्ष भी वारकरी संप्रदाय, राष्ट्रीय वारकरी सेना एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओरसे इस महाअधिवेशन का आयोजन किया गया था । (हाल-ही में अंनिस ने अपने मासिक आंदोलन में कुछ वारकरियों को साथ लेकर वारकरी संप्रदाय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति से संबंध स्थापित करने का दावा किया था । आळंदी में आयोजित वारकरी अधिकेशन में अंनिस पर प्रतिबंध लगाए जाने के संदर्भ में किए गए प्रस्ताव के कारण अंनिस की पोल खुल गई ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इसके साथ ही इस अवसर पर सभी तीर्थक्षेत्रों को मद्य-मांस मुक्त करने की आग्रहपूर्वक मांग भी की गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *