कार्तिक कृष्ण ३, कलियुग वर्ष ५११४
‘पटाखोंके माध्यमसे होनेवाला देवी-देवताओंका अनादर रोकें’ अभियान
नालासोपारामें पुलिस निरीक्षकको ज्ञापन देते हुए समितिका प्रतिनिधिमंडल (छायाचित्रमें)
जलगांवमें उपजनपदाधिकारीका ज्ञापन देते हुए हिंदुत्वनिष्ठ (छायाचित्रमें)
पटाखोंके आच्छादनपर श्रीलक्ष्मी, श्रीकृष्णके समान देवता तथा राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्र छापे जाते हैं । पटाखे जलानेके पश्चात चित्रोंकी धज्जियां उडनेके कारण देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंका अनादर होता है तथा पटाखोंके जलनेसे भारी मात्रामें ध्वनि एवं वायु प्रदूषण भी होता है । इसलिए यह अनादर एवं प्रदूषण रोकने हेतु हिंदू जनजागृति समितिद्वारा प्रशासन एवं पुलिसको ज्ञापन दिए गए ।
पनवेल – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा पनवेल पुलिस थानेके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश घडवले, कळंबोली पुलिस थानेके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के.टी. विधाते एवं पनवेलके सहायक तहसीलदार किरण सुरवसेको ज्ञापन दिया गया । इस अवसरपर समितिके सर्वश्री हर्षल सावंत, प्रवीण खोत, सचिन साळुंखे, मयूर उथळे, दशरथ जगदाळे एवं सनातन संस्थाकी श्रीमती अभया उपाध्ये, श्रीमती वंदना कोडलकर, श्रीमती मोहिनी मांढरे, श्रीमती वैशाली सांबर उपस्थित थे ।
जलगांव – हिंदू जनजागृति समितिद्वारा यहांके जनपदाधिकारीको ज्ञापन दिया गया । यह ज्ञापन जनपदाधिकारीकी अनुपस्थितिमें उपजनपदाधिकारी कदमद्वारा स्वीकारा गया । इस अवसरपर हिंदू महासभाके प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. गोविंद तिवारी, शिवसेनाके उपमहानगर प्रमुख श्री. मोहन तिवारी, संघर्ष मित्र मंडलके श्री. गजानन तांबट, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. दीपक चौधरी, श्री. आदित्य धर्माधिकारी एवं सनातन संस्थाके श्री. दत्तात्रय वाघुळदे उपस्थित थे ।
नालासोपारा – यहां भी समितिके प्रतिनिधिमंडलने २८अक्टूबरको नालासोपारा (प.) पुलिस थानेके वरिष्ठ पुलिसनिरीक्षक मुकुंद महाजनको ज्ञापन दिया । इस अवसरपर महाजननेकहा कि उनका समितिके अभियानको सहयोग है एवं वे देवतातथा राष्ट्रपुरुषके छायाचित्रसे युक्त पटाखे विक्रय करनेवालेविक्रेताओंपर कार्यवाही करेंगे । ज्ञापन देते समय हिंदुत्वनिष्ठसर्वश्री निर्मल ठाकुर, सचिन देसाई, विनायक भंडारे, मोहकपाटील, यतिन पाटिल, समीर कर्णिक, राहुल ठाकुर, जितेंद्र्र ठाकुर,समितिके श्री. विकास कांदलकर, श्री. सदानंद पांचाल,रा.स्व.संघके श्री. रमेश वझे, श्री. विवेक पाटिल एवं सनातनसंस्थाके श्री. अशोक जाधव इत्यादि धर्माभिमानी हिंदू उपस्थित थे।
ऐसेही ज्ञापन हिंदू जनजागृति समितिके प्रतिनिधिमंडलद्वारा २४ अक्टूबर विरार पुलिस थानेमें एवं २९ अक्टूबरको नवघर माणिकपूर-वसई पुलिस थानेमें दिए गए ।
क्षणिकाएं
१. हिंदुत्वनिष्ठ श्री. निर्मल ठाकुरकी अगवानीसे इस घटनाके समाचार आगे दिए गए मराठी दैनिक समाचारपत्रोंमें प्रकाशित हुए हैं । -दै. नरवीर चिमाजी, दै. वसई समता, दै. शोषितोंका समर्थन, दै. पुढारी, दै. तरुण भारत, दै. वृत्तमानस
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात