हुबली में (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानून के विरोध में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
हुबळी (कर्नाटक) : २३ नवंबर को यहां के हिन्दुत्वनिष्ठों ने यहां पर स्थित प्रसिद्ध सांगोली रायण्णा चौक में (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानून के विरोध में तीव्र आंदोलन किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए धर्माभिमानी श्री. दयानंद राव ने कहा कि, हिन्दू संस्कृति नष्ट करने के लिए कांग्रेस की स्थापना हुई है। उन्होंने ऐसा भी कहा कि, यदि इस कानून पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो हिन्दू संस्कृति लुप्त हो जाएगी। हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती विदुला हळदीपुर ने राज्य सरकार पर हिन्दूविरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर श्रीराम सेना के हुबळी के अध्यक्ष श्री. गणेश कदम तथा श्री. मोहन गुरुस्वामी (अय्यप्पा वृंद) के साथ भारी मात्रा में हिन्दू धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे।
आंदोलन में की गई अन्य मांगें ….
१. केंद्रीय अन्वेषण विभागद्वारा दक्षिण भारत में होनेवाले हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याओं के प्रकरणों की जांच करें !
२. इस्लामी प्रचारक डॉ. जाकिर नाईकद्वारा स्थापित इस्लामिक रिसर्च फाऊन्डेशन एवं पीस इंटरनैशनल स्कूल पर प्रतिबंध लगाया जाए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात