महाराष्ट्र : विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (अंनिस) में हो रहे भ्रष्टाचार के संदर्भ में विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन में ‘लक्ष्यवेधी’ प्रस्ताव रखेंगे ! – विधायक श्री. लक्ष्मण जगताप, भाजपा
पुणे : नागपुर में होनेवाले आगामी विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति में हुए आर्थिक घोटाले की जांच कर इस समितिपर प्रतिबंध लगाया जाए, इस मांग को लेकर मैं ‘लक्ष्यवेधी’ प्रस्ताव रखने का प्रयास करूंगा।
पिंपरी-चिंचवड के भाजपा विधायक श्री. लक्ष्मण जगताप ने ऐसा प्रतिपादित किया।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नागेश जोशी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने श्री. जगताप से उनके कार्यालय में भेंट की। उस समय उन्होंने यह आश्वासन दिया। इस समय समिति के कार्यकर्ताओं ने उनको अंनिस में हो रहे भ्रष्टाचार के संदर्भ में सहायक धर्मादाय आयुक्तद्वारा प्रस्तुत ब्यौरे के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
अंनिस की जांच करने हेतु विधि एवं न्याय विभाग के मुख्य सचिव से बातचीत करूंगी ! – विधायक प्रा. (श्रीमती) मेधा कुलकर्णी
अंनिसद्वारा किया जा रहा आर्थिक घोटाले का प्रकरण गंभीर होने के कारण उसकी जांच हो, इसके लिए मैं विधि एवं न्याय विभाग के मुख्य सचिव के साथ बातचीत कर उस दृष्टि से प्रयास करूंगी। भाजपा विधायक प्रा. (श्रीमती) मेधा कुलकर्णी ने ऐसा प्रतिपादित किया।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रवीण नाईक तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रीमती कुलकर्णी से उनके कार्यालय में भेंट की। उस समय वे ऐसा बोल रहीं थी। सनातन संस्था के कार्य के संदर्भ में प्रशंसोद्गार निकालते हुए उन्होंने कहा कि, मेरा सनातन संस्था को सदैव समर्थन है तथा सनातन के प्रति मुझ में आस्था है !
विशेष : इस समय प्रा. (श्रीमती) मेधा कुलकर्णी ने तुरंत अपने व्यक्तिगत सचिव को विधि एवं न्याय विभाग के प्रमुख सचिव से समय लेने की सूचना की !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात