नोएडा – थाना बिसरख की पुलिस ने दो बदमाशों से चोरी की कुल सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये दोनों वहीं बदमाश हैं जिन्हें देहली पुलिस ने इससे पहले अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि की अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से सुपारी लेने के मामले में बन्दी बनाया गया था।
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उप अधीक्षक राकेश ने बताया कि, बीती रात को जब वह गश्त पर निकले तो उन्हें पता चला कि थाना बिसरख के थानाध्यक्ष विनोद पाण्डेय ने अशोक फॉर्म हाउस के पास से दो शातिर बदमाशों को पकडा है। उन्होंने राकेश को बताया कि बदमाशों के पास से मोटरसाइकिलें और दो चाकू बरामद किये गए हैं।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि, उन्होंने ही नीलामी में दाउद इब्राहिम की कार खरीदने वाले स्वामी चक्रपाणि के हत्या की सुपारी ली थी। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से सुपारी लेने में उनके दो अन्य दोस्तों ने साथ दिया था।
राकेश के अनुसार, पूदताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि स्वामी ने दाउद की कार नीलामी में खरीदी और उसे इंदिरापुरम में सार्वजनिक रूप से जलाया था। इस बात का पता लगने के बाद दाउद और उसके गुर्गे नाराज हो गए थे। यही वजह थी कि उन्होंने स्वामी को सबक सिखाने के लिए उनकी हत्या की सुपारी दी थी।
इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे स्वामी को मौत के घाट उतारने ही वाले थे कि इसी बीच ३ जून २०१६ को देहली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स