मथुरा : अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेम कथा’ की शूटिंग मथुरा और वृंदावन में हो रही है। फिल्म के शीर्षक पर यहां के स्थानीय लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया की है। यहां रहनेवालों और कई साधुओं ने धमकी दी है कि यदि १ दिसंबर तक इस फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी गई, तो वे न केवल भूख हड़ताल पर चले जाएंगे, बल्कि आत्महत्या भी कर लेंगे। लोगों का कहना है कि फिल्म का शीर्षक आपत्तिजनक है और इससे इन दोनों शहरों की छवि खराब होगी। इससे पहले भी मथुरा के साधुओं ने घोषणा की थी कि जो भी व्यक्ती इस फिल्म के निदेशक श्री नारायण सिंह की जुबान काटता है, उसे १ करोड़ का इनाम दिया जाएगा। इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय लोगों ने सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी को एक मेमो सौंपकर फिल्म की शूटिंग बंद करवाने की अपील की।
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने एक मेमो सौंपा है। हेमा ने कहा कि वह इस विवाद को सुलझाने के लिए खुद अक्षय कुमार से बात करेंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि फिल्म के शीर्षक में ‘टॉइलट’ जुड़े होने की बात सुनकर हेमा भी हैरान रह गईं। मथुरा में रहनेवाले पद्मसिंह फौजी ने बताया कि कोई भी अक्षय कुमार या फिर फिल्म की शूटिंग के खिलाफ नहीं है, लोगों को केवल फिल्म के शीर्षक से आपत्ति है। चर्तुसंप्रदाय मंहत फूलडोल महाराज ने चेतावनी दी है कि अगर शूटिंग को नहीं रोका गया, तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
शीर्षक के अलावा भी इस फिल्म के साथ कुछ और विवाद जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के एक दृश्य में नंदगांव के युवक और बरसाना की युवती के बीच विवाह होते हुए दिखाया गया है। लोगों का कहना है कि यह उनकी परंपरा के खिलाफ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन दोनों गांवों के बीच कभी वैवाहिक संबंध नहीं जुड़े। बताया जाता है कृष्ण और राधा के ‘पवित्र’ रिश्ते को ध्यान में रखते हुए ही यह परंपरा निभाई जाती है। मालूम हो कि पौराणिक कथाओं के मुताबिक, कृष्ण जहां नंदगांव के रहनेवाले थे, वहीं उनकी प्रेमिका राधा बरसाना की थीं। राधा और कृष्ण के प्यार की कहानियां तो मशहूर हैं, लेकिन इनकी शादी नहीं हो पाई थी।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स