कश्मीर, उत्तर प्रदेश और बंगाल के बाद राजस्थान मे भी धर्मांधों का आतंक ! फिर भी देश में ढिंढोरा पिटा जाता है कि, देश के मुसलमान असुरक्षित है । – सम्पादक, हिन्दुजागृति
जयपुर : राजस्थान में पाली जिले के जैतारण में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव करने का मामला सामने आया है । इसके बाद यहां सांप्रदायिक तनाव फैल गया है । जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने दुकानें जला दीं और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ ।
राजस्थान में हाल के दिनों में धार्मिक जुलूस पर पथराव की यह चौथी घटना है । इससे पहले टोंक, बूंदी और कोटा मे इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं । जानकारी के अनुसार जैतारण में दो दिन पहले भी तनाव की स्थिति बनी थी, परंतु तब मामला शांत हो गया था ।
शनिवार को यहां हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान कुछ धर्मांधो ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया । इससे माहौल बिगड गया और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया । दोनों पक्षों की ओर से लोग धारदार हथियार लेकर सडकों पर आ गए और दुकानों में आगजनी कर दी । काफी देर तक यहां हालात को संभालने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं था । बाद में सुरक्षा बल बुलाकर हालात को कुछ काबू में किया गया । हालांकि तनाव के हालात बने हुए हैं ।
स्त्रोत : जागरण