Menu Close

ब्रिटेन : हिंदू संगठनों की अपील, ‘मांसाहारी नोट वापस लो’

5pound_noteलंदन : हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन (एचएफबी) इंग्लैंड के हिंदू संगठनों और मंदिरों की संस्था है। इस संस्थान ने बैंक ऑफ इंग्लैंड से नए जारी किए गए ५-पाउंड के नोट वापस लेने की अपील की है। इन नए नोट में पशुओं से निकाले गए वसा (टेलो) का उपयोग किया गया है।

एचएफबी की ओर से कहा गया है कि उसे सरकार की मंशा पर कोई संदेह नहीं है। संस्था के अनुसार, यह अनजाने में हुई गलती है। संगठन ने अपील करते हुए कहा है कि, इन नोटों को जल्द से जल्द ‘कर्म-फ्री’ कर देना चाहिए। एचएफबी के आध्यात्मिक कमिश्नर और ब्रिटेन स्थित इस्कॉन मंदिर के निदेसंदेह श्री गौरीदास ने कहा, ‘जानवरों को गैरजरूरी नुकसान पहुंचाकर बनाए गए नोटों के रूप में लक्ष्मी को संभाल कर रखना और बाकियों के साथ साझा करना, काफी विरोधाभासी है।’

यह संगठन लोगों से अपील कर रहा है कि, वे भी इन नोटों को वापस लिए जाने के लिए याचिका पर हस्ताक्षर करें। शाकाहारी लोगों द्वारा पशु वसा के उपयोग पर गहरी आपत्ति जताई गई है। इस पशु वसा को टेलो कहते हैं। इन नोटों को वापस लिए जाने के लिए ‘बैंक नोटों में से टेलो को हटाओ’ नाम की याचिका पर अभी तक १,२६,००० लोगों ने दस्तखत किया है। १,५०,०० लोगों के हस्ताक्षर जमा हो जाने पर यह याचिका बैंक ऑफ इंग्लंड को सौंप दी जाएगी।

याचिका में लिखा गया है, ‘५ पाउंड के नए नोटों में टेलो के रूप में पशु वसा का उपयोग किया गया है। ब्रिटेन में रह रहे लाखों शाकाहारियों के लिए यह अस्वीकार्य है। हम आपसे अपील करते हैं कि देश के करंसी उत्पादन में पशु उत्पादों का उपयोग बंद किया जाए।’ मालूम हो कि इसी साल सितंबर में ये नए नोट जारी किए गए थे।

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा है कि, वह इन नोटों को चचल से बाहर निकालने के तरीकों पर विचार कर रहा है। बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘हमारे नए ५ पाउंड के नोटों में टेलो की मौजूदगी को लेकर कुछ लोगों की आपत्ति है। हम इस बारे में जानते हैं। हम उनकी आपत्तियों का सम्मान करते हैं और मसले पर पूरी गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं।’

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *